Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोल प्लाजा के उप प्रबंधक की हत्या के तीन आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो को लगी गोली

    By Mahesh RastogiEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:21 AM (IST)

    संवाद सूत्र जागरण छपार

    Hero Image

    टोल प्लाजा के उप प्रबंधक की हत्या के तीन आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो को लगी गोली

    - देर रात पानीपत-खटीमा मार्ग पर फ्लाईओवर के नीचे मुठभेड़

    - टोलकर्मी व नामजद आरोपित शुभम के दोनों पैर में लगी गोली

    मुजफ्फरनगर : पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में टोल प्लाजा के उप प्रबंधक की हत्या के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दो के पैर में गोली लगी है।

    सीओ सदर डा. रविशंकर ने बताया कि पानीपत-खटीमा मार्ग पर फ्लाईओवर के नीचे पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में छपार टोल प्लाजा के उप प्रबंधक अरविंद पांडेय की अपहरण कर हत्या करने के तीन आरोपितों शुभम चौधरी निवासी गांव मोहम्मद रायसिंह, व प्रदीप व शेखर निवासी गुलावठी बुलंदशहर से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में शुभम व शेखर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। शुभम टोलकर्मी व नामजद आरोपित है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार व असलाह बरामद हुई है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के आला अधिकारी भी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे और जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें