टोल प्लाजा के उप प्रबंधक की हत्या के तीन आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो को लगी गोली
संवाद सूत्र जागरण छपार

टोल प्लाजा के उप प्रबंधक की हत्या के तीन आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो को लगी गोली
- देर रात पानीपत-खटीमा मार्ग पर फ्लाईओवर के नीचे मुठभेड़
- टोलकर्मी व नामजद आरोपित शुभम के दोनों पैर में लगी गोली
मुजफ्फरनगर : पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में टोल प्लाजा के उप प्रबंधक की हत्या के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दो के पैर में गोली लगी है।
सीओ सदर डा. रविशंकर ने बताया कि पानीपत-खटीमा मार्ग पर फ्लाईओवर के नीचे पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में छपार टोल प्लाजा के उप प्रबंधक अरविंद पांडेय की अपहरण कर हत्या करने के तीन आरोपितों शुभम चौधरी निवासी गांव मोहम्मद रायसिंह, व प्रदीप व शेखर निवासी गुलावठी बुलंदशहर से मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में शुभम व शेखर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। शुभम टोलकर्मी व नामजद आरोपित है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार व असलाह बरामद हुई है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के आला अधिकारी भी मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे और जानकारी ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।