Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल के CO अनुज चौधरी पर मंडरा रहा खतरा? पिता ने की सुरक्षा की मांग, बोले- लोग दोबारा कराना चाहते हैं दंगा

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Thu, 13 Mar 2025 10:58 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह द्वारा सीओ अनुज चौधरी को लफंडर कहने पर मुजफ्फरनगर में आक्रोश फैल गया। कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन पहलवान समेत ग्रामीणों ने संजय सिंह का पुतला दहन कर माफी की मांग की। अनुज चौधरी के पैतृक गांव में भी रोष है। उनके परिवार ने उन्हें शेर बताते हुए सुरक्षा की मांग की ।

    Hero Image
    संभल में पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च करते सीओ अनुज चौधरी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। होली वाले दिन जुमे की नमाज को लेकर दिए बयान के बाद संभल सीओ अनुज चौधरी को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह द्वारा लफंडर कहे जाने पर लोगों में आक्रोश है। कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन पहलवान समेत अन्य पहलवानों और ग्रामीणों ने संजय सिंह का पुतला दहन किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि संजय सिंह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार की दोपहर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव पचेंडा कलां में लोगों ने संजय सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया। अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के प्रदेश उपाध्यक्ष व कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन पहलवान ने कहा कि अर्जुन अवार्डी सीओ अनुज चौधरी के लिए लफंडर शब्द का इस्तेमाल कर सभी खिलाड़ियों का अपमान किया गया है।

    दो साल पहले जब खिलाड़ियों ने धरना दिया था, तब संजय सिंह उनके बीच में आए थे और आज पहलवान को अपशब्द बोल रहे हैं। वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, नहीं तो दिल्ली में उनके आवास का घेराव किया जाएगा। नकुल पहलवान ने कहा कि अनुज चौधरी छह साल की उम्र से गांव पचेंड़ा में प्रशिक्षण लेने आते थे।

    उन्हें गांव वालों ने गोद लिया था। कठिन मेहनत से कुश्ती में नाम कमाया और अर्जुन अवार्डी बने। उनके लिए इस तरह के शब्द बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मुस्लिम समाज के लोग भी उनके साथ हैं। इस दौरान अमित रोहल, चौधरी नरेंद्र सिंह, चौधरी कृपाल सिंह, चौधरी शक्ति सिंह, चौधरी विनोद कुमार, चौधरी संजय कुमार, आस मोहम्मद अंसारी मौजूद रहे।

    शेर है अनुज चौधरी...हमें उन पर गर्व है

    सीओ अनुज चौधरी के पैतृक गांव बढेड़ी में भी संजय सिंह के बयान को लेकर नाराजगी बनी है। अनुज चौधरी के परिवार का कहना है कि वह शेर है, क्षेत्रवासियों को उन पर गर्व है। उनके बारे में अपशब्द बर्दाश्त से बाहर हैं। संजय सिंह के विरुद्ध मुकदमा होना चाहिए।

    सीओ की जान को खतरा

    सीओ के पिता चौधरी ब्रजपाल सिंह ने कहा कि मामला पाकिस्तान व आइएसआइ तक पहुंच गया है, जिससे उनके बेटे को जान का खतरा हो सकता है, इसलिए उन्हें सुरक्षा मिलनी चाहिए। विपक्षी पार्टियों के लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए संभल में दोबारा दंगा कराना चाहते हैं।

    छोटे भाई भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख पति अमित चौधरी ने कहा कि जो खुद शराब घोटाले में जेल जा चुके हैं, उनके द्वारा अर्जुन अवार्डी सीओ अनुज को लफंडर कहना खराब मानसिकता को दर्शाता है। अनुज चौधरी तो शेर है, क्षेत्रवासियों को उन पर गर्व है। संजय सिंह की खराब टिप्पणी से हर वर्ग के लोग आहत हैं।

    सीओ ने दिया था यह बयान 

    संभल में तैनात सीओ अनुज चौधरी ने शांति समिति की बैठक में बयान दिया था कि होली का त्योहार साल में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है, अगर किसी को रंग से दिक्कत है तो वह अपने घरों में ही रहे। होली खेलने के बाद जुमे की नमाज पढ़ी जाए।

    इस बयान को विपक्षी पार्टियों के नेता मुद्दा बना रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सीओ अनुज की प्रशंसा की है। वहीं, जिले की तमाम मस्जिदों में जुमे की नमाज का समय भी परिवर्तित कर दिया गया है। दोपहर दो बजे के बाद ही नमाज पढ़ी जाएगी।