Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1480 के सापेक्ष 1363 को लगा कोरोना का दूसरा टीका

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2021 11:36 PM (IST)

    कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार टीकाकरण कर रहा है। शुक्रवार को जिले के छह स्थानों पर 25 सत्रों में 1363 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना टीके की दूसरी डोज लगाई गई। टीकाकरण लक्ष्य का 92 प्रतिशत रहा।

    Hero Image
    1480 के सापेक्ष 1363 को लगा कोरोना का दूसरा टीका

    जेएनएन, मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार टीकाकरण कर रहा है। शुक्रवार को जिले के छह स्थानों पर 25 सत्रों में 1363 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना टीके की दूसरी डोज लगाई गई। टीकाकरण लक्ष्य का 92 प्रतिशत रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीएमओ डा. एसके अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को मुजफ्फरनगर शहरी क्षेत्र में आठ सत्रों सहित बुढ़ाना, जानसठ, खतौली, मोरना तथा शाहपुर में 25 सत्रों में टीकाकरण हुआ। उन्होंने बताया कि बुढ़ाना में 126 के सापेक्ष 127 तथा 130 के सापेक्ष 118, जबकि जानसठ में 40 के सापेक्ष 34 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना टीके की दूसरी डोज लगाई गई। बताया कि खतौली में 220 के सापेक्ष 207 तथा मोरना में 128 के सापेक्ष 124 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। बताया कि मोरना में अलग-अलग सत्रों में 113 के सापेक्ष 90 व 78 के सापेक्ष 73 लाभार्थियों को कोरोना टीके की दूसरी डोज लगाई गई। बताया कि शाहपुर में एक सत्र के दौरान 85 में से 71 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर शहरी क्षेत्र व आठ सत्रों के दौरान 476 लक्ष्य के सापेक्ष 449 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीके की दूसरी डोज लगाी गई। एक व्यक्ति में हुई कोरोना पाजिटिव की पुष्टि

    जेएनएन, मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ नीचे जा रहा है। एसीएमओ डा. एसके अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को जिले के एक व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 8630 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जबकि उपचार के बाद 8515 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में पांच पाजिटिव मरीज उपचार ग्रहण कर रहे हैं।