यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिग में जिले को पहला स्थान
उत्तर प्रदेश हेल्थ डैशबोर्ड की रैकिग में मुजफ्फरनगर जिले का नाम पहले स्थान पर चमका है। पहले स्थान पर आने के चलते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों चिकित्सकों व कर्मचारियों में काम करने का मनोबल बढ़ा। वहीं डीएम चंद्रभूषण सिंह और सीडीओ आलोक यादव ने भी सीएमओ डाक्टर महावीर सिंह फौजदार को पहले स्थान पर रहने पर हौसला अफजाई की।