शिक्षिकाओं ने हैदरपुर वेटलैंड का का भ्रमण किया
मेरठ के सोफिया गर्ल्स स्कूल की शिक्षिकाओं ने मीरापुर स्थित हैदरपुर वेटलैंड का भ्रमण किया। डीएफओ कन्हैया पटेल ने शिक्षिकाओं को हैदरपुर वेटलैंड की विस्तृत जानकारी दी। शिक्षिकाओं ने पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मेरठ के सोफिया गर्ल्स स्कूल की शिक्षिकाओं ने मीरापुर स्थित हैदरपुर वेटलैंड का भ्रमण किया। डीएफओ कन्हैया पटेल ने शिक्षिकाओं को हैदरपुर वेटलैंड की विस्तृत जानकारी दी। शिक्षिकाओं ने पर्यावरण को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया।
हैदरपुर वेटलैंड में बुधवार को बर्ड वाचिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेरठ के सोफिया गर्ल्स स्कूल की शिक्षिकाओं ने यहां पर बर्ड वाचिग कर पक्षियों की पहचान की तथा मोटरबोट में बैठकर हैदरपुर वेटलैंड का भ्रमण किया। डीएफओ कन्हैया पटेल ने कहा कि हैदरपुर वेटलैंड में जैव विविधता होने के चलते प्रवासी व अप्रवासी पक्षी यहां पर पहुंचकर विचरण करते हैं। उन्होंने शिक्षिकाओं को हैदरपुर वेटलैंड के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डब्लूडब्लूएफ के कोआर्डिनेटर शाहनवाज खान ने जलीय जंतुओं व विदेशी पक्षियों के बारे में जानकारी दी। शिक्षिकाओं ने पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान वनक्षेत्राधिकारी पीएन कुकरेती, वन दरोगा मोहनलाल व वन रक्षक पुनीत कुमार आदि मौजूद रहे।
सिसौली में भाकियू की मासिक पंचायत आज
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। भाकियू की युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गौरव टिकैत ने बताया कि भाकियू की मासिक पंचायत 17 फरवरी को सिसौली के किसान भवन में आयोजित होगी। मासिक पंचायत में मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, शामली, बागपत व आसपास के जिलों के भाकियू के पदाधिकारी व मुख्य कार्यकर्ता भाग लेंगे । पंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत व राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मुख्य रूप से संबोधित करेंगे । पंचायत में भाकियू के संगठनात्मक ढांचे पर विचार किया जाएगा। संगठन की मजबूती पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी । पंचायत में किसानों की समस्याओं को लेकर आगामी रणनीति की भी रूपरेखा विस्तृत रूप से कार्यकर्ताओं के सामने रखी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।