Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षकों ने सरदार पटेल की प्रतिमा को चमकाया

    खतौली के श्रीकुंद-कुंद जैन इंटर कालेज में अमृत महोत्सव मनाया गया। इसी के साथ स्वतंत्रता दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मेन रोड स्थित सरदार वल्लमभाई पटेल की प्रतिमा की साफ-सफाई कर चमकाया गया।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 10 Aug 2021 11:50 PM (IST)
    Hero Image
    शिक्षकों ने सरदार पटेल की प्रतिमा को चमकाया

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खतौली के श्रीकुंद-कुंद जैन इंटर कालेज में अमृत महोत्सव मनाया गया। इसी के साथ स्वतंत्रता दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में मेन रोड स्थित सरदार वल्लमभाई पटेल की प्रतिमा की साफ-सफाई कर चमकाया गया। दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संयोजन रजनी जैन ने किया। बताया कि कालेज की टीम ने शिक्षा विभाग की ओर से स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लाला जगदीश प्रसाद इंटर कालेज मुजफ्फरनगर में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव समारोह में भाग लिया, जिसमें चौरी-चौरा आंदोलन के विषय में क्विज प्रतियोगिता हुई। छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तत्परता से उत्तर दिए। प्रतियोगिता में आजाद टीम को प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने कहा कि छात्र-छात्राओं को महापुरुषों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। उससे देशभक्ति का जज्बा भरता है। छात्राओं को अनुशासित जीवन के साथ अपनी पढ़ाई के प्रति भी समर्पित रहे। कार्यक्रम में प्रबंधक राजीव जैन, राजकुमार जैन, नीरज जैन, दलीप सिंह, अजय जैन, रूपक वर्मा, मोहित, कुलदीप, लीलू, गौश्रव, मनोज, पायल व विकास आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - - - - - सतगुरु समनदास का किया स्मरण

    मोरना : शुकतीर्थ स्थित संत शिरोमणि रविदास सतगुरु समनदास आश्रम में मंगलवार को ब्रह्मलीन सतगुरु समनदास महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर अनुयायियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। आश्रम के प्रबंधक महात्मा गोवरधन दास महाराज ने पूजा-अर्चना की। कोरोना संक्रमण के चलते सत्संग व भंडारे का आयोजन नहीं किया गया।

    अखिल भारतीय संत शिरोमणि रविदास सतगुरु समनदास मिशन के तत्वावधान में ब्रह्मलीन सतगुरु समनदास महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई। आश्रम के प्रबंधक महात्मा गोवरधन दास महाराज, मोनू दास महाराज व बागेश दास महाराज आदि ने अनुयायियों के साथ ब्रह्मलीन सतगुरु समनदास महाराज की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना की। सैकड़ों महिला-पुरुष अनुयायियों ने आश्रम में श्रमदान किया। सुरेंद्र, श्याम सिंह, गुरुवचन, राकेश, सुभाष, अंकित, इंद्रेश, चंद्रपाल, मनीष, लालवीर, गजेंद्र व मुकेश आदि मौजूद रहे।