Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL के अध्यक्ष की कार्रवाई से खलबली, लापरवाही पर अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार अवस्थी निलंबित

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:29 AM (IST)

    विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार अवस्थी को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष ने निलंबित कर दिया है। खतौली और बुढाना क्षेत्र में राजस्व वसूली और विभागीय कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं मिलने पर यह फैसला लिया गया। समीक्षा बैठक में कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर यह कार्रवाई हुई। मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल का तबादला गाजियाबाद कर दिया गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। विभागीय कार्यों में लापरवाही और राजस्व वसूली संतोषजनक नहीं मिलने पर खतौली व बुढ़ाना के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार अवस्थी को उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष ने निलंबित कर दिया। इनके मंडलीय क्षेत्र में विद्युत चोरी रोकने और बकाएदारों पर कार्रवाई भी ठीक स्तर की नहीं मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को यूपी पॉवर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने बैठक की थी। जिसमें विद्युत सुदृढ़ीकरण के लिए ट्रांसफार्मर सुरक्षा, सबस्टेशन टेस्टिंग एवं लोड कार्य आदि पर निर्णय लिया। उपभोक्ता सुविधा हेतु 1912 शिकायत पोर्टल, सोशल मीडिया निगरानी एवं त्वरित बिल संशोधन मामलों की समीक्षा की। इसके साथ ई. ऑफिस आइजीआरएस एवं डिजिटल पोर्टल के माध्यम से कार्य प्रणाली में पारदर्शिता व तीव्रता लाने पर जोर दिया।

    कार्य की प्रगति में संतोषजनक उत्तर नहीं

    पवन कुमार अग्रवाल ने बताया, कि उपभोक्ता संतुष्टि बढ़ाने के उपाय, कन्जयूमर टेगिंग, राजस्व वसूली रणनीति पर विशेष जोर दिया। इस दौरान विभागीय कार्यों और दायित्व में शिथिलता बरतने एवं समीक्षा के दौरान कार्य की प्रगति में संतोषजनक उत्तर नहीं देने के कारण विद्युत वितरण मंडल द्वितीय के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार अवस्थी को निलंबित किया गया है।

    उनके अधीन खतौली और बुढाना क्षेत्र के विद्युत संबंधित सभी प्रकरण थे। इन दोनों क्षेत्रों में विद्युत वितरण से लेकर बकाएदारों पर कार्रवाई और बिजली चोरों को अभियान के अलावा विभागीय योजना व कार्यों की जिम्मेदारी अधीक्षण अभियंता की निगरानी में होनी थी, जो समीक्षा बैठक के दौरान संतोषजनक नहीं मिली।

     

    मुख्य अभियंता का गाजियाबाद हुआ तबादला

    पश्चिम हिमाचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने मुजफ्फरनगर के मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल को गाजियाबाद का नया मुख्य अभियंता नियुक्त किया है। उनके स्थान पर जिला संभल से विनोद कुमार गुप्ता को मुख्य अभियंता बनाया गया है। दोनों शीर्ष अधिकारी सोमवार को अपने पदभार को ग्रहण करेंगे। मुख्य अभियंता पवन कुमार का जनपद में लगभग 20 माह का कार्यकाल रहा है।