घर में ही गोल दाग रहा अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी
कोरोना वायरस का खेल और खिलाड़ियों पर गहरा असर पड़ रहा है। प्रतियोगिताएं बंद है जबकि मैदानों में अभ्यास भी प्रभावित है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी सुमित राठी घर रहकर ही गोल दाग रहे हैं। रोजाना अभ्यास जारी है। इसके लिए स्वजनों और दोस्तों का सहारा ले रहे हैं। केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से खेल आदि में थोड़ी राहत दी है ऐसे में उन्हें भी मैदान पर उतरने की उम्मीद बंध गई है। कोरोना से बचाव के लिए गांव में दोस्तों स्वजनों को जागरूक किया है।
दिलशाद सैफी, मुजफ्फरनगर।
कोरोना वायरस का खेल और खिलाड़ियों पर गहरा असर पड़ रहा है। प्रतियोगिताएं बंद है, जबकि मैदानों में अभ्यास भी प्रभावित है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी सुमित राठी घर रहकर ही गोल दाग रहे हैं। रोजाना अभ्यास जारी है। इसके लिए स्वजनों और दोस्तों का सहारा ले रहे हैं। केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से खेल आदि में थोड़ी राहत दी है, ऐसे में उन्हें भी मैदान पर उतरने की उम्मीद बंध गई है। कोरोना से बचाव के लिए गांव में दोस्तों, स्वजनों को जागरूक किया है।
----
दिनचर्या बदलकर गुजार रहे अपना समय
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुमित पिछले पांच माह से मंसूरपुर के गांव सोंटा में रह रहे हैं। यहां वह अपनी माता ऊषा राठी, भाई के साथ रहते हैं। फुटबाल से लगाव के कारण वह इसका निरंतर अभ्यास कर रहे हैं। इसके लिए घर में ही मैदान सरीखा क्षेत्र बना रखा है। जिसमें रोजाना सुबह-शाम एक-एक घंटा अभ्यास कर अपने गोल दागने के निशाने को मजबूत कर रहे हैं। कोरोना काल ने दिनचर्या बदल दी है। वह कहते हैं कि सुबह चार बजे उठकर व्यायाम करते हैं। इसके बाद ध्यान कर तनाव को दूर रखते हैं।
----
डा. चंद्रप्रकाश की पुस्तक पढ़ना पंसद
लेखक एवं फिल्मकार डा. चंद्रपकाश द्विवेदी द्वारा लिखी गई पुस्तकें पढ़ना पसंद करते है। वह बताते हैं कि किताब पढ़ने से सोच और दिमाग को मजबूती मिलती है। इनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। अनुशासित जीवन जीने का रास्ता मिलता है। संगीत सुनना भी पसंद है।
----
विदेशों में दिखाई प्रतिभा
स्पेन, ईरान, जर्मनी, सऊदी अरब, इराक, रसिया, टर्की, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, वातुआनु, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, दुबई, नेपाल व इंडोनेशिया में प्रतिभा दिखाई है।
-----
मंसूरपुर से इंडिया-19 तक चमका नाम
सुमित राठी ने फुटबॉल खेल की शुरुआत डीएवी पब्लिक स्कूल मंसूरपुर से की थी। इसके बाद वर्ष 2011 में चंडीगढ़ फुटबॉल एकेडमी से खेल कर आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआइएफएफ) की अंडर-19 टीम में जगह बनाई।
-------
-वर्ष 2013 में चंडीगढ़ फुटबॉल एकेडमी की तरफ से स्कूल नेशनल गेम्स में बेस्ट प्लेयर रहे। -वर्ष 2014 में एआइएफएफ की अंडर-14 वर्ग में मैनचेस्टर यूनाइटेड में खेला। -ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन में अंडर-16, 18 अंडर-19 में खेल चुके हैं।
----
कई क्लब में खेले
-वर्तमान में वह मोहन बागान एथलेटिक्स क्लब से जुड़े हैं।
-वर्ष 2017-18, 19 और 20 में इंडिया एरो में रहकर इंडियन सुपर लीग में खेल चुके हैं।
----
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।