टिकौला, खतौली, मंसूरपुर एवं रोहाना मिल ने किया पूर्ण भुगतान
मुजफ्फरनगर जेएनएन। चीनी मिल टिकौला खतौली मन्सूरपुर एवं रोहाना कलां की ओर से पेराई स˜ ...और पढ़ें

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। चीनी मिल टिकौला, खतौली, मन्सूरपुर एवं रोहाना कलां की ओर से पेराई सत्र 2020-21 का शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया हैं। तितावी चीनी मिल की ओर से पेराई सत्र 2020-21 का 1.64 करोड का भुगतान किया जा रहा है तथा लगभग 10 करोड किसानों को उपलब्ध कराये गये एग्री इनपुट से समायोजित करने के उपरांत चीनी मिल पर अवशेष साढे तीन करोड का भुगतान 31 अगस्त तक कर दिया जाएगा। चीनी मिल खाईखेडी की ओर से भी 31 अगस्त तक पूर्ण भुगतान का आवासन दिया गया।
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने एडीएम प्रशासन अमित सिंह तथा जिला गन्ना अधिकारी डा. आरडी द्विवेदी के साथ गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की। चीनी मिल मोरना के प्रधान प्रबंधक ने अवगत कराया कि उनकी चीनी मिल को 8.53 करोड सब्सिडी की धनराशि तथा लगभग 12 करोड शासन से थाशीघ्र प्राप्त होने की संभावना है। इस प्रकार चीनी मिल द्वारा पांच सितम्बर से पूर्व लगभग 20 करोड रुपये का भुगतान कर देगा। चीनी मिल मोरना के प्रधान प्रबंधक को 15 सितंबर तक सम्पूर्ण अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान करने के निर्देश दिये गये। चीनी मिल भैंसाना के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि चीनी मिल द्वारा चीनी बिक्री कर भुगतान कराया जा रहा है। बताया कि अगस्त मे अब तक 46 करोड का भुगतान कर दिया गया है, तथा 31 अगस्त तक 60 करोड का भुगतान कर दिया जायेगा। भैसाना चीनी मिल प्रतिनिधि ने प्रत्येक माह 60 करोड का भुगतान करने का आश्वासन दिया। डीएम ने भैसाना चीनी मिल प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि चीनी बिक्री मे तेजी लाकर तथा अन्य संसाधनो से किसानों का यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित करायें। अन्यथा की स्थिति में विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। जिला गन्ना अधिकारी ने अवगत कराया कि चीनी मिल द्वारा टैगिग आदेशों का पूर्णत: अनुपालन नही किया जा रहा है, जिस पर रोष व्यक्त करते हुए डीएम ने पुन: चीनी मिल प्रतिनिधि को कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कराने को कहा। एके दीक्षित, सुधीर कुमार, कमल रस्तौगी, लोकेश कुमार, धीरज कुमार, कुलदीप राठी, संजीव कुमार, नरेश मलिक, देवेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।