क्रिकेट विश्व कप पर बनी मूवी देख गदगद हुए छात्र
तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित स्वामी कल्याणदेव एसडी इंटर कालेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को भ्रमण कार्यक्रम के तहत माया मल्टीप्लेक्स में क्रिकेट विश्व कप पर ...और पढ़ें

मुजफ्फरनगर, टीम जागरण। तीर्थनगरी शुकतीर्थ स्थित स्वामी कल्याणदेव एसडी इंटर कालेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को भ्रमण कार्यक्रम के तहत माया मल्टीप्लेक्स में क्रिकेट विश्व कप पर बनी मूवी 83 दिखाई गई। जिसे देखकर छात्र गदगद हो गए।
प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने बतायाकि प्रसिद्ध क्रिकेटर कपिल देव की कप्तानी में 25 जून 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम ने लंदन के लार्डस स्टेडियम में जो इतिहास रचा था उसको कभी भुलाया नही जा सकता है। उसी पर आधारित बनी फिल्म 83 बीते 24 दिसंबर को रिलीज हुई है। जिसमें कपिल देव के किरदार में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे है। कमेटी के प्रबंधक कपिल गर्ग के नेतृत्व में छात्र छात्राओं को माया मल्टीप्लेक्स में मूवी 83 दिखाई गई। छात्र छात्राओं को इस फिल्म ने प्रभावित किया तथा भरपूर मनोरंजन किया जहां पर प्रणय गर्ग ने बच्चों को मल्टीप्लेक्स के बारे में जानकारी दी। इस दौरान योगेंद्र कुमार, महेश कुमार, रामनिवास, महेश नोटियाल, विशाल कुमार, वीर सिंह, रेखा, पूनम, हेमलता, सविता, ममतेश आदि मौजूद रहे। बैडमिटन टूर्नामेंट में हुए जबरदस्त मुकाबले
मुजफ्फरनगर: आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय बैडमिटन टूर्नामेंट हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ देवेंद्र दहिया एवं युद्धवीर सिंह ने संयुक्त रूप से कोर्ट पर अपने रैकेट के जौहर दिखाते हुए किया। प्रथम मैच पुरुष एकल में रणविजय एवं जयदीप के बीच हुआ। इसमें तीन सेट में से दो सेट जीतकर रणविजय ने खिताब अपने नाम किया इसी क्रम में महिला एकल में 2 शून्य से कक्षा 10 की छात्रा सौम्या ने खिताब अपने नाम किया। पुरुष डबल में भव्य रोहिल्ला एवं जयदीप की जोड़ी ने रणविजय एवं कृष्णा की जोड़ी को 2-1 से शिकस्त देते हुए ट्राफी अपने नाम की। वहीं मिक्स डबल में भव्य राजपूत, इच्छा ने हर्ष व विदुषी को 2-1 से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। डीएवी कालेज के प्राध्यापक डा. रजनीश गौतम मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।