विद्यार्थियों को हर स्पर्धा में होना चाहिए शामिल
जीटी रोड पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को क्विज भाषण पोस्टर निबंध खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जीटी रोड पर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को क्विज, भाषण, पोस्टर, निबंध, खेलकूद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य प्रीति चौधरी ने बताया कि परिस्थितिकी पर्यावरण, शिक्षा प्रशिक्षण तथा जनजागरूकता कार्यक्रम वर्ष 2021-22 के समापन पर विविध प्रतियोगिताओं में शामिल रहे विजयी छात्र छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रीति चौधरी ने विद्यार्थियों से कहा कि बच्चों को हर तरह की प्रतियोगिता में शामिल होना चाहिए। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है। बताया कि प्रतियोगिताओं में शामिल रहे बच्चों ने अपनी प्रतिभा सुंदर ढंग से प्रस्तुत की। कार्यक्रम समन्वयक शास्त्री देशवाल, कार्यक्रम नोडल सुभाष चंद्र, विद्यालय स्टाफ बरखा बंसल, पारुल रानी, पिकी, बबली, दुष्यंत कुमार, संगम चावला का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान सनी, आकाश, विशाल, इकरा, समन, रिया प्रजापति, सुम, प्रियंका, पूजा आदि मौजूद रहे।
स्पून लेमन रेस में साकिब व जंपिग रेस में विराट प्रथम
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर: एसडी ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को आयोजित छठे वार्षिक खेलकूद महोत्सव में प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने भरपूर दमखम दिखाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धार्थ शर्मा ने मशाल द्वारा अग्नि प्रज्ज्वलित कर किया। सर्वप्रथम प्रारम्भ मार्च पास्ट से किया गया। इसके बाद शपथ ग्रहण किया गया। यहां हुई स्पून लेमन रेस में प्रथम साकिब, शाद द्वितीय तथा अनन्या तृतीय स्थान पर रही। क्लेक्ट बाल फार बास्केट में प्रथम आरोही, द्वितीय यशिका तथा तृतीय स्थान पर दक्ष रहे। हैंडपेअर रेस में प्रथम विराट, आदित्य, द्वितीय अंश, शुभ तथा तृतीय स्थान पर माही, परिधि, अक्षिता, वजीहा रहे। सेक रेस में प्रथम फाहद, द्वितीय शिवांश तथा अक्षांत तृतीय स्थान पर रहे। जंपिग रेस में प्रथम विराट, द्वितीय विराज तथा तृतीय स्थान पर विभोर रहे। शूज रेस में प्रथम मानवीर, अनस, द्वितीय युवराज, हयात तथा तृतीय स्थान पर शिवम अब्दुल वली रहे। स्किपिग रेस में प्रथम कनक, द्वितीय पीहू तथा तृतीय स्थान पर शिफा रहे। स्पेयर थ्रो में प्रथम श्यान, द्वितीय अबु•ार तथा तृतीय स्थान पर अभय रहे। जेवलिन थ्रो में प्रथम साहिब, द्वितीय अभिषेक तथा तृतीय स्थान पर अरशील रहे। अन्य प्रतियोगिताओं में भी छात्र-छात्राओं ने दमखम दिखाया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक प्रीति गोयल, अनु मलिक, मंजू श्यामा भारती, लवीना गुप्ता, ज्योति सैनी, अनुज राठी, दीपावली, शिल्पी शर्मा, पूजा पाल, श्वेता जैन, मेघा, सोनिका शर्मा, रूपा, वैशाली, रवि कुमार, सागर नगरवाल, सुमित गुप्ता, मोहित शर्मा, आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।