Muzaffarnagar News: जंगल में अजीव जानवर दिखने से किसानों में दहशत, पहले कभी पेड़ पर नहीं दिखा ऐसा जीव
जंगल में अजीब जानवर देख किसानों में दहशत। शाहपुर के गांव शाहजुड़डी के जंगल में अजीब जानवर दिखने से किसान परेशान। छोटे बच्चों और जानवरों पर हमले की सता रही चिंता। वन विभाग की टीम को किया गया है सूचित। पहले नहीं दिखा गांव में इस तरह का जानवर।

संवाद सूत्र, शाहपुर, मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के शाहजुड्डी के जंगल में एक अजीब जानवर दिखाई देने से किसानों में दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस को जानकारी दी है। ग्रामीण के अनुसार जंगल में पेड़ों पर और जमीन पर बिल्ली के आकार का अजीबो-गरीब जानवर दिखाई दे रहा है। इसको देखकर किसानों दहशत में आ गए। कुछ ग्रामीणों ने पेड़ पर बैठे इस जानवर की तस्वीर लेकर इंटरनेट पर प्रसारित की है। कोई इसे बिज्जू बता रहा है तो कोई जंगली बिल्ली।
जानवर पर कर सकता है हमला
ग्रामीणों का आशंका है कि यह जानवर जानलेवा हमला कर सकता है। बच्चों को निशाना बना सकता है। किसान नरेंद्र ने बताया कि अजनबी जानवर को लेकर वन विभाग के कर्मियों और पुलिस को सूचना दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।