Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकी के लिए महंत से वसूली... शराब ठेकेदार के खाते में लिए रुपये, दो सिपाही निलंबित; चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

    Updated: Mon, 05 May 2025 03:44 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में मंदिर निर्माण के नाम पर महंत से वसूली करने के आरोप में दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। हरसौली चौकी प्रभा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के एसएसपी हैं अभिषेक सिंह।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। शाहपुर थानाक्षेत्र के हरसौली गांव में स्थित मंदिर के महंत से चौकी निर्माण के नाम पर वसूली करने वाले दो सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। वहीं चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में एक हेड कांस्टेबल है। शिकायत मिलने पर एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ बुढ़ाना से कराई थी। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने देर रात यह कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहपुर थानाक्षेत्र के हरसौली गांव में मंदिर है, जिसके महंत सुखपाल है और नाथ संप्रदाय से है। आरोप था कि चौकी निर्माण के नाम दारोगा व पुलिसकर्मी उनसे वसूली कर रहे हैं।

    चौकी निर्माण के नाम पर महंत ने दारोगा व दो सिपाहियों पर लगाए थे आरोप

    शुरूआत में चौकी निर्माण के नाम पर उनसे 31 हजार रुपये लिए गए और फिर दारोगा ने 21 हजार रुपये लिए। इतना ही नहीं एक पुलिसकर्मी ने बैटरा के नाम पर उनसे 15 हजार रुपये ले लिए। यह रकम पुलिसकर्मी ने ऑनलाइन शराब ठेकेदार के खाते में ट्रांसफर कराई थी।

    पुलिसकर्मियों की वसूली से परेशान होकर महंत ने रविवार को गांव में पंचायत बुलाई ली, जो आखिर समय में टल गई लेकिन इस बीच यह मामला पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के संज्ञान में आ गया। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी एसएसपी अभिषेक सिंह को दी।

    एसएसपी ने सीओ बुढ़ाना को सौंपी थी जांच, उनकी रिपोर्ट पर की गई कार्रवाई

    शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह को जांच के लिए मौके पर भेजा था। रविवार को सीओ बुढ़ाना ने मौके पर जाकर जांच की और महंत के बयान दर्ज किए। सीओ बुढ़ाना ने शाम को अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी।

    एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया, सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार एसएसपी अभिषेक सिंह हेड कांस्टेबल उमेश, सिपाही रितिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है।

    ये भी पढ़ेंः

    ये भी पढ़ेंः