देहाती डिस्को फिल्म के विरोध में उतरी शिवसेना
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। संप्रदाय विशेष के प्रोडक्शन में बन रही देहाती डिस्को फिल्म के विरोध में शिवसेना ने प्रदर्शन किया। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि फिल्म के ट्रेलर में हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। यह सब जान-बूझकर किया गया है। कार्यकर्ताओं ने फिल्म पर रोक लगाने के साथ निर्माता-निर्देशक पर कार्रवाई की मांग की है। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को खतौली तहसील परिसर में एकत्र होकर नारेबाजी की व प्रदर्शन किया। नगराध्यक्ष राकेश भटनागर ने कहा कि ऐसी फिल्मों को केंद्र सरकार को प्रतिबंधित करना चाहिए। यह फिल्म संप्रदाय विशेष के युवक के निर्देशन में बनाई जा रही है। भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। एसडीएम जीत सिंह राय ने कार्यकर्ताओं से वार्ता की और उन्हें शांत कराया। शिवसेना ने चेतावनी दी कि 27 मई को फिल्म रिलीज हो रही है। इसमें हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं तो फिल्म के सभी शो बंद कराए जाएंगे। इसके लिए कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध जताएंगे। धरना-प्रदर्शन के दौरान सोनू पुंडीर, राकेश भटनागर नगराध्यक्ष, नरेश सैनी, मिंटू पांचाल, विनोद, आर्यन, संतोष भवानी, अमित, पिंकू, दिनेश, राजेंद्र, विनय चैहान, ब्रह्मसिंह, विनय कश्यप, सेलू, कपिल, नरेंद्र, शिवकुमार, रोनक, सुदेश, मुकेश, नैनसिंह व श्रीपाल आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।