Shamli Accident: शामली हादसे में महिला हेड कांस्टेबल की मौत, पति समेत दो बच्चे व चालक घायल
शामली में मेरठ-करनाल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में महिला हेड कांस्टेबल प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पति दो बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, शामली। मेरठ-करनाल हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर की रेलिंग पर चढ़ गई, जिससे कार सवार महिला हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि उनके पति, दो बच्चे और कार चालक घायल हो गया।
यह हादसा शनिवार को अपराह्न लगभग साढ़े चार बजे हुआ। मेरठ के शास्त्रीनगर प्रवेश विहार निवासी 32 वर्षीय भूपेंद्र सिंह एडवोकेट हैं, जबकि उनकी पत्नी 28 वर्षीय प्रीति शामली जनपद में एसएसपी कार्यालय में महिला सेल में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थीं। प्रीति फिलहाल छुट्टी पर थी। शनिवार को भूपेंद्र सिंह अपनी पत्नी प्रीति की छुट्टी बढ़वाने शामली आए थे। आफिस में छुट्टी कराकर वह लोग वापस मेरठ जा रहे थे।
स्विफ्ट कार में पत्नी प्रीति, तीन वर्षीय पुत्र प्रियांक, एक वर्षीय पुत्री इतिका सवार थे और कार को शास्त्रीनगर निवासी बालेश चला रहा था।
अज्ञात वाहन से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ी कार
मेरठ-करनाल हाईवे पर बुढ़ाना क्षेत्र के गांव इटावा और नगवा कुटी के बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर की रेलिंग पर चढ़ गई। डिवाइडर की लोहे की पत्ती से टकराकर प्रीति की मौत हो गई, जबकि एडवोकेट भूपेंद्र, कार चालक बालेश और दोनों बच्चे घायल हो गए। चीख-पुकार सुन लोगो ने घायलों को कार से बाहर निकाला। पास ही तैनात पीवीआर पुलिस ने घायलों को सीएचसी बुढ़ाना पहुंचाया।
इसी दौरान मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक भी मेरठ से आते समय यहां पहुंचे, तो उनके समर्थकों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचवाने में मदद की। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेरठ मेडिकल भिजवा दिया गया। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे से स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया।
घटना की तहरीर भूपेंद्र के पिता मेहराज सिंह ने पुलिस को दी है। सीओ गजेंद्रपाल सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिस वाहन की चपेट में आकर हादसा हुआ, उसका पता लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।