UP News: नौकरी की आड़ में 'धंधा' करने वाले सात गिरफ्तार, ऑन डिमांड करते थे हथियारों की सप्लाई
Muzaffarnagar News मुजफ्फरनगर पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश ऑनलाइन पेमेंट के बाद हथियारों क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह के सात बदमाशों को खालापार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से पांच हथियार, एक कार, सात मोबाइल व एक बाइक बरामद की है। सभी बदमाशों का पुलिस आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।
पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, एसएसपी अभिषेक सिंह के आदेश पर खालापार थाने की अंबा बिहार चौकी प्रभारी मोहित कुमार व खालापार चौकी प्रभारी लोकेश कुमार टीम के साथ सोमवार सुबह आठ बजे चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान चौकी प्रभारी मोहित कुमार को सूचना मिली थी कि ऑन डिमांड हथियारों की सप्लाई करने वाला गिरोह डिलीवरी देने के लिए सिंचाई विभाग कार्यालय के पास गाजियाबाद नंबर की स्विफ्ट कार से आने वाला है।
पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार
सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर सिंचाई विभाग के आफिस से पास से सात बदमाशों को पकड़ लिया। इनमें एक युवक डिलीवरी लेने आया था, जबकि बाकी हथियारों की तस्कारी से जुड़े हैं।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के नाम आजम रिजवी पुत्र नई रिजवी निवासी जन्नत मस्जिद थाना लिसाड़ी गेट, विवेक नागर उर्फ हैप्पी पुत्र खुशीराम चरला गांव थाना सरधना, प्रतीक त्यागी पुत्र मांगेराम त्यागी निवासी नावला थाना मंसूरपुर, मनीष कुमार पुत्र नेपाल सिंह निवासी मंतोड़ी गांव थाना जानसठ, ऋषभ प्रजापति पुत्र कैलाश चंद्र, प्रतीक त्यागी पुत्र नीरज त्यागी निवासीगण यमुना विहार खतौली व विशाल पुत्र नितिन कुमार निवासी रई गांव थाना छपार बताए हैं।
पिस्टल खरीदने के लिए की पेमेंट
इनसे पूछताछ के बाद एसपी सिटी ने बताया, विशाल ने नावला निवासी प्रतीक त्यागी से 32 बोर की पिस्टल खरीदने के लिए ऑनलाइन 42 हजार रुपये की पेमेंट की थी। एडवांस पेमेंट आने के बाद प्रतीक ने मनीष को ऑर्डर दिया था और मनीष ने आजम रिजवी को डिलीवरी देने के लिए कहा था।
सभी पहलीबार पुलिस की गिरफ्त में आए
विशाल को छोड़कर बाकी सब बदमाश संगठित होकर हथियारों का धंधा कर रहे है। सभी पहली बार पुलिस की गिरफ्त में आए है। बदमाशों से 32 बोर की दो पिस्टल, तीन तमंचे, एक बाइक, कार, सात मोबाइल व कारतूस बरामद किए हैं। पत्रकार वार्ता में एएसपी एवं सीओ सिटी व्योम बिंदल भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः UP By Election: खैर उपचुनाव में स्वराज भारतीय न्याय पार्टी के उम्मीदवार का पर्चा खारिज, अब पांच प्रत्याशी बचे
ये भी पढ़ेंः UP Politics: माता प्रसाद पांडेय का BJP पर तंज, कहा- मूल्य कम होने के कारण मैंने भी अपना धान सरकार को नहीं बेचा

ऑनलाइन पेमेंट होने के बाद ही देते है डिलीवरी
एसपी सिटी ने बताया, विशाल को छोड़ कर बाकी बदमाशों के मोबाइल की डिटेल खंगाली गई तो पता चला कि ऑनलाइन पेमेंट होने के बाद ही बदमाश हथियारों की डिलीवरी देते थे। इसके सबूत आरोपितों के मोबाइल से मिले हैं। उन्होंने बताया, अभी आजम व विवेक यह नहीं बता पाए है कि वह हथियार कहां से लाते हैं। इनके पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है, ताकि बाकी आरोपितों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।