छुट्टी खत्म स्कूल खुले, बच्चों को सिखाया योग
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। बच्चों की गर्मियों की छुट्टी खत्म हो गई। बच्चे नानी, बुआ व चाचा आदि के घरों से लौट आए। गुरुवार को बच्चे स्कूल पहुंचे। शिक्षकों ने बच्चों को योग सिखाया और उससे होने वाले लाभ की जानकारी दी। काफी कम संख्या में बच्चे स्कूल आए। खतौली में स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक का ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। बच्चे छुट्टी में मौज मस्ती करने अपने मामा, बुआ, मौसी, दादा-दादी आदि के घर गए थे। छुट्टी खत्म होने पर बच्चे घर लौट आए है। गुरुवार को स्कूल खुल गए। शिक्षकों ने योग की कक्षा लगाई। बच्चों को योग सिखाया गया। शिक्षकों के साथ बच्चों ने योगाभ्याय किया और व्यायाम की बारीकी को सीखा। बच्चों को योग से होने वाले लाभ के बारे बताया। स्कूल में बच्चों की उपस्थित कम रही। शिक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि स्कूलों में बच्चे एक जुलाई से आएगे। शिक्षक स्कूलों में मौजूद रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।