Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रताल में डेढ़ करोड़ की लागत से बना सात मंजिला भव्य रविदास मंदिर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 30 Jan 2018 11:28 PM (IST)

    मोरना (मुजफ्फरनगर) : पौराणिक तीर्थनगरी शुक्रताल के संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम में कर

    शुक्रताल में डेढ़ करोड़ की लागत से बना सात मंजिला भव्य रविदास मंदिर

    मोरना (मुजफ्फरनगर) : पौराणिक तीर्थनगरी शुक्रताल के संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से संत शिरोमणि गुरु रविदासजी का 115 फुट ऊंचा भव्य सात मंजिला मंदिर का निर्माण किया गया है, जिसका उद्घाटन तीन अप्रैल को धूमधाम से किया जाएगा। इसमें देशभर से श्रद्धालु एवं साधु-संत भाग लेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाभारतकालीन तीर्थनगरी शुक्रताल में प्राचीन शुकदेव आश्रम के अलावा 77 फुट ऊंची हनुमानजी की मूर्ति के साथ गणेशजी, शिवजी, दुर्गाजी व मां बगलामुखी की मूर्तियां नगरी में श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। वहीं, नगरी के संत शिरोमणि गुरु रविदास आश्रम में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से काशी की तर्ज पर गुरु रविदासजी का 115 फुट ऊंचा भव्य सात मंजिला मंदिर का निर्माण किया गया है। आश्रम के प्रबंधक संत सत्यानंद महाराज ने बताया कि गत तीन अप्रैल, 2006 को मुख्य अतिथि तत्कालीन केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री रामविलास पासवान एवं विशिष्ट अतिथि तत्कालीन राज्यसभा सदस्य कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद ने मंदिर की आधारशिला रखी थी। बारह साल तक चले निर्माण में करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से 110 फुट ऊंची मंदिर की भव्य इमारत बनाई गई है। इसके ऊपर पांच फुट उंची गुंबद बनाने के साथ मंदिर की उंचाई 115 फुट हो गई है। मंदिर में मुख्य प्रतिमा संत रविदासजी के अलावा दो प्रतिमाएं ब्रह्मलीन स्वामी मंगलानंदजी महाराज एवं ब्रह्मलीन स्वामी चेतानंदजी महाराज की स्थापित की जा रही हैं। इसके अलावा श्रद्धालुओं की साधना, पूजा-अर्चना के लिए बड़े-बड़े हाल बनाए गए हैं। मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है।

    अनुयायियों से चंदा एकत्रित कर बना मंदिर

    आश्रम के प्रबंधक संत सत्यानंदजी महाराज ने बताया कि मंदिर का निर्माण चंदे से कराया गया है। इसके लिए उन्होंने देश के कोने-कोने में जाकर श्रद्धालुओं से चंदा एकत्रित किया है। मंदिर के निर्माण में बारह वर्ष लगे हैं। चंदे से एकत्रित पैसा मंदिर निर्माण में खर्च कर देते थे।

    नगरी की भव्यता बढ़ी

    श्रीगंगा सेवा समिति-शुक्रताल के महामंत्री महकार ¨सह का कहना है कि गंगा किनारे संत शिरोमणि गुरु रविदासजी का सात मंजिला मंदिर बनने से नगरी की भव्यता में चार चांद लग गए हैं। दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालु मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर सकेंगे।