UP News: नवनिर्वाचित सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने शपथ लेकर किया ऐसा काम कि हो रही जमकर चर्चा, बताई इसकी वजह
MP Harandra Malik Took Oath शपथ लेकर चौधरी चरण सिंह और मुलायम सिंह को किया नमन सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि हम पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के सच्चे सिपाही हैं उनके बताए रास्ते पर चलते हैं इसीलिए संसद में शपथ लेने पर उनको नमन किया है। जबकि अन्य पार्टी के सांसदों ने उनका नाम तक नहीं लिया है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। नवनिर्वाचित सांसदों ने मंगलवार को संसद भवन में शपथ ग्रहण की। मुजफ्फरनगर सीट से सपा सांसद हरेंद्र मलिक ने शपथ ग्रहण करने के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का भी नाम लेकर उनको नमन किया।
हरेंद्र मलिक का दावा है कि वह अकेले ऐसे सांसद हैं, जिन्होंने चौधरी साहब का नाम शपथ लेने पर किया। मंगलवार को जब संसद में शपथ ग्रहण हुआ, तो इंटरनेट मीडिया पर उससे संबंधित तमाम वीडियो प्रसारित हुए। खास बात यह रही कि शपथ लेने के पश्चात नवनिर्वाचित सांसदों द्वारा जो नारा बुलंद किया गया, उस पर चर्चा हुई।
अरुण गोविल ने कहा, जय श्रीराम
एक तरफ मेरठ के सांसद अरुण गोविल ने शपथ लेने के पश्चात जयश्रीराम कहा, तो नगीना से सांसद चंद्रशेखर द्वारा नमो बुद्धाय और जय संविधान कहा गया। यह भी खास रहा कि सपा के अधिकांश सांसद अपने हाथ में संविधान की प्रति लेकर पहुंचे थे।
ये भी पढ़ेंः UP News: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में टॉपर रहे हैं IAS मनीष बंसल, बनाए गए सहारनपुर के डीएम, रोहित सजवाण बने एसएसपी
ये भी पढ़ेंः UP News: जोरो लग्जरी नाइट क्लब में हुई गुंडई पर लगा ताला; विदेशी बालाओं के नाचने की जांच करेगी आगरा पुलिस
इकरा ने भी संविधान ले रखा था हाथ में
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कैराना से सांसद इकरा हसन भी संविधान की प्रति हाथ में लिए हुए थीं, लेकिन सांसद हरेंद्र मलिक ने ऐसा नहीं किया था। हरेंद्र मलिक ने अपनी शपथ पूरी होने के पश्चात कहा, जय चौधरी चरण सिंह, जय नेताजी मुलायम सिंह और जय अखिलेश।