Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'थूक-मूत्र का जिहाद करने वालों से इतना ही प्रेम है तो...', मुजफ्फरनगर की घटना पर साध्वी प्राची ने औवैसी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

    भाजपा नेता साध्वी प्राची ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पहचान उजागर करने के मुद्दे पर एआईएमआईएम अध्यक्ष और सपा के पूर्व सांसद पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहचान छिपाकर गलत काम करने वालों का समर्थन करने वाले स्वयं कांवड़ उठाएं। उन्होंने कांवड़ यात्रा में पवित्रता बनाए रखने की बात कही और पहचान छिपाने वालों के खिलाफ जांच की मांग की।

    By Anand Prakash Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 04 Jul 2025 09:01 AM (IST)
    Hero Image
    एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी की फाइल फोटो, मुजफ्फरनगर में मेरठ रोड स्थित एक रिसोर्ट पर पहुंची साध्वी प्राची। सौ. कार्यकर्ता

    जागरण संवाददाता,मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा मार्ग पर पहचान उजागर अभियान को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सपा के पूर्व सांसद के बयान को लेकर भाजपा नेता साध्वी प्राची ने तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि औवेसी को पहचान छिपाकर थूक-मूत्र का जिहाद करने वालों से इतना ही प्रेम है, तो कांवड़ उठाएं और यहां इनके ढाबों पर अशुद्ध भोजन करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को साध्वी प्राची ने यह बात मेरठ रोड स्थित गुप्ता रिसोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में करोड़ों लोग भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन होकर कांवड़ लाते हैं। इसमें पवित्रता का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। सीएम योगीजी ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान मांस की दुकानें नहीं खुलेंगी, यह एकदम सही निर्णय है। होटल एवं ढाबों पर पहचान उजागर कर नेम प्लेट लगाने में जिन लोगों को परेशानी हो रही है, उनके दिमाग में षड़यंत्र छिपा है, सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए।

    कहा कि पुलिस प्रशासन काम नहीं कर रहा है, हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहचान पूछ ली, गलत ही क्या है। देवी-देवताओं के नाम से कारोबार करने वालों को यह नाम इतने अच्छे लगते हैं तो हिंदू धर्म में आ जाओ, सनातन सर्वे भवन्तु की बात करता है। पहचान छिपाकर ढाबा चलाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    सपा के पूर्व सांसद एचटी हसन के बयान को लेकर कहा कि पहलगाम में जो घटना हुई, वहां नाम और धर्म पूछकर हत्या की गईं। इनको ये भी नहीं पता का आतंकवादी की क्या परिभाषा होती है। ऐसे बयान देने वालों की बुद्धि पर शर्म आती है। एआइएमआइएम के अध्यक्ष औवेसी के बयान पर कहा कि थूक-मूत्र जिहाद को हिंदू बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यदि औवेसी को इनसे ज्यादा प्रेम है तो कांवड़ उठाएं और मुस्लिमों द्वारा नाम छिपाकर चलाए जा रहे ढाबों पर अशुद्ध भोजन करें, तब उन्हें पता चलेगा।

    उधर, गुरुवार दोपहर में हिंदू संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित कई होटलों पर पहुंचकर भगवान वराह के चित्र लगाए तथा जय श्रीराम का उद्घोष किया। समिति के संयोजक नरेंद्र पवार साधु ने कहा कि स्वामी यशवीर द्वारा चलाए गए पहचान उजागर अभियान का पूरी तरह समर्थन करते हैं और शिव भक्तों की आस्था से खिलवाड़ करने वालों को बेनकाब किया जाएगा। इस अरुण प्रताप सिंह, संजय मिश्रा, पवन मित्तल, सुरेंद्र मित्तल, संजय वाल्मीकि, शैंकी शर्मा, अंकुर ठाकुर, सत्येंद्र पुंडीर, राहुल धीमान उपस्थित रहे।