Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rishabh Pant ने हादसे के बाद मदद करने वाले युवकों को दिया तोहफा, गिफ्ट देखकर खिले चेहरे

    विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दो साल पहले एक कार दुर्घटना में उनकी मदद करने वाले दो युवकों को उपहार में स्कूटर दिए हैं। यह हादसा दिसंबर 2022 में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हुआ था। पुरकाजी के गांव बुच्चा बस्ती निवासी रजत और निशु ने ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी। ऋषभ पंत ने उनकी मदद के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्कूटर भेंट किए हैं।

    By Anand Prakash Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 30 Nov 2024 07:59 AM (IST)
    Hero Image
    भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर हैं ऋषभ पंत।

    संवाद सूत्र, जागरण, पुरकाजी/मुजफ्फरनगर। दो साल पहले दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हादसे में घायल हुए भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर एवं बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उस समय मदद करने वाले दो युवकों को उपहार में स्कूटर दिए हैं। इनके संबंध में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया (एक्स) पर भी प्रसारित हुआ है। दोनों युवकों ने स्कूटर मिलने पर ऋषभ पंत का आभार जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को क्रिकेटर ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार से देर रात में दिल्ली से रुड़की ढंढेरा में अपनी माता से मिलने के लिए जा रहे थे।

    दिल्ली-देहरादून हाईवे के नारसन पुलिस पोस्ट के निकट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तभी पुरकाजी के गांव बुच्चा बस्ती निवासी रजत व निशु ने ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी। जिसे क्रिकेटर ऋषभ पंत आज भी याद रखते हैं। उनकी ओर से दोनों युवकों के लिए स्कूटर भिजवाए गए हैं।

    पुरकाजी के गांव बुच्चा बस्ती में ऋषभ पंत द्वारा भेजे गए स्कूटरों के साथ रजत और निशु । जागरण

    ऋषभ पंत के मैनेजमेंट से आया फोन

    रजत कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर ऋषभ पंत के मैनेजमेंट की ओर से फोन आया था कि तुम्हें गिफ्ट भेंट किया जा रहा है और अगले ही दिन गांव में दोनों स्कूटर भिजवा दिए। स्कूटर मिलने पर दोनों युवक खुश हैं।

    ऋषभ ने हादसे के बाद दिखाया गजब का साहस

    एक्सीडेंट के बाद शुरुआती चिंता यह थी कि क्या ऋषभ पंत इससे बच भी पाएंगे, लेकिन अगले डेढ़ साल में वह न केवल ठीक हो गए, बल्कि जब वह पेशेवर क्रिकेटर बनकर लौटे तो ऐसा लगा जैसे उन्होंने कभी क्रिकेट छोड़ा ही नहीं था। दुर्घटना ने भले ही मैदान पर उनके जीवन के एक साल से ज्यादा का समय ले लिया हो, लेकिन मैदान के बाहर उन्होंने जो समर्पण और दृढ़ता दिखाई, उसने लोगों को प्रेरित किया।

    7 अगस्त, 2024 को ऋषभ पतं ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे प्रारूप में भी वापसी की थी। ऋषभ पंत इन दिनों आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरिज का हिस्सा भी हैं। हाल ही में आइपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में ऋषभ पंत का नाम जुड़ा है। ऋषभ की काबिलियत और उनके हुनर ने सभी को दीवाना बना दिया है।

    ये भी पढ़ेंः Sambhal News: जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट पेश करने में देरी, अब आठ जनवरी को होगी अगली सुनवाई

    ये भी पढ़ेंः Bihar Weather Today: बिहार में कब से बढ़ेगी ठंड? मौसम विभाग का अनुमान आया सामने; लोगों से सावधान रहने की अपील