Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बकरीद पर खुले और सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए... मुजफ्फरनगर डीएम ने मीटिंग कर दिए सख्त निर्देश

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 03:31 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में ईद-उल-अजहा के मद्देनजर डीएम और एसएसपी ने शांति समिति की बैठक की। डीएम ने खुले में कुर्बानी और प्रतिबंधित पशुओं पर रोक लगाई है। एसएसपी ने सौहार्द बिगाड़ने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करने और अफवाहों से बचने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने शांति और सद्भाव बनाए रखने में सहयोग मांगा है।

    Hero Image
    ईद-उल-अजहा को लेकर आयोजित बैठक में दोनों अधिकारियों ने दिए निर्देश

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। बकरीद शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के लिए आयोजित बैठक में जहां डीएम ने कहा है कि खुले व सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नहीं दी जाएगी। वहीं, एसएसपी ने संभ्रांत नागरिकों से अपील की है कि जिले के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दे, ताकि ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को जिला पंचायत सभागार में आगामी बकरीद को लेकर डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति बैठक की गई, जिसमें जनपद से विभिन्न समुदायों के संभ्रांत नागरिकों, धर्म गुरुओं, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित रहे।

    डीएम व एसएसपी ने सबसे पहले बकरीद की बधाई देते हुए बैठक में भाग लेने वाले संभ्रांत नागरिकों, धर्म गुरुओं से सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान-प्रदान करने को कहा। साथ ही सभी से एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की।

    डीएम उमेश मिश्रा ने कहा है कि खुले व सार्वजनिक स्थल पर कुर्बानी नहीं दी जाएगी। साथ ही प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी ना करें। मस्जिद परिसर से बाहर व सड़क पर नमाज अदा न करें। साथ ही कोई भी नई परंपरा प्रारंभ नहीं होने दी जाएगी। कुर्बानी के बाद अवशेषों को नगर पंचायत की गाड़ियों में निर्धारित स्थान पर गड्ढों में ही दबाएं।

    एसएसपी संजय कुमार वर्मा कहा, अगर कोई असामाजिक तत्व सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करता है या फिर किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधि करता दिखाई देता है तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाना पुलिस को दे, ताकि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, बल्कि अफवाह की पुष्टि अधिकारियों से करें। सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाए रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।

    इस तरह के कमेंट या पोस्ट न करें जो धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले हों

    इसके साथ ही डीएम व एसएसपी ने सभी से अपील की है कि इंटरनेट मीडिया पर ऐसे कमेंट या पोस्ट न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो। किसी भी प्रकार का भड़काऊ, गलत व अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें। बैठक में एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह, एडीएम वित्त गजेंद्र कुमार, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे समते, सभी मजिस्ट्रेट, सीओ व थाना प्रभारी मौजूद रहे।