Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलेक्स मूड में आए प्रत्याशी, उतारी कई दिन की थकान

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 11 Feb 2022 11:57 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर जेएनएन। अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की चिता और समर्थकों के साथ वोटरों के रू ...और पढ़ें

    Hero Image
    रिलेक्स मूड में आए प्रत्याशी, उतारी कई दिन की थकान

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की चिता और समर्थकों के साथ वोटरों के रूठने का डर अब प्रत्याशियों के अंदर से खत्म हो गया है। 10 फरवरी तक मतदान के लिए मैदान में भागमभाग रहने वाले प्रत्याशी शुक्रवार को अन्य दिनों के मुकाबले रिलेक्स मूड में नजर आए। दोपहर 12 बजे तक अधिकतर कई घरों में स्वजन के साथ व्यवस्त रहे। प्रत्याशियों ने पूरा दिन घर में स्वजन और पार्टी के कार्यकर्ताओं से वार्ता के साथ व्यतीत किया। प्रत्याशी दोपहर बाद अपने सामाजिक और पार्टी के कामकाज निपटाने के लिए घरों से बाहर निकले। हालांकि सभी के चेहरों पर थकान साफ दिखाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---

    एम: 24, देर से उठे कपिल देव अग्रवाल, रैली में लिया भाग

    सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल शुक्रवार सुबह आठ बजे सोकर उठे, जबकि प्रचार के दिनों में वह पांच बजे उठते थे। उन्होंने स्नान आदि कार्य कर पूजा की। कुछ देर स्वजन से बात की। इसके बाद वें अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से घिर गए। इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकत की। चेहरे पर प्रचार की थकान लेकर ही वह मुरादाबाद में चल रही भाजपा की रैली में शामिल होने के लिए पहुंच गए उन्होंने बताया कि अभी प्रचार की थकान पूर्ण रूप से नहीं उतरी है।

    ---

    एम: 26, सौरभ स्वरूप ने पूजा-अर्चना के बाद समर्थकों से की मुलाकात

    सदर विधानसभा सीट के गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप ने शुक्रवार का दिन स्वजन और समर्थकों के साथ बैठकर गुजारा। उनके दिन की शुरुआत सुबह जल्दी हो गई। अन्य दिन जल्दी उठने के कारण शुक्रवार को भी उनकी आंख जल्दी खुली। कुछ देर तक उन्होंने सभी समाचार-पत्र पढ़कर जानकारियां बटौरी। इसके बाद उन्होंने स्नान कर पूजापाठ किया। कुछ देर स्वजन के साथ समय व्यतीत किया। इसके बाद उनके आवास पर समर्थक पहुंचने शुरू हुए। वह सभी से मिलने के लिए समर्थकों के बीच पहुंचे। कुछ समर्थकों ने उन्हें मिठाई भी खिलाई। दोपहर बाद वें घर से बाहर निकल गए। अपने व्यवसाय से सम्बंधित कामकाज पर भी गौर किया।

    ---

    एम:27, सुबोध शर्मा ने स्वजन संग किया जलपान

    सदर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुबोध शर्मा ने शुक्रवार को स्वजन के बीच फुर्सत के कुछ पल व्यतीत किए। वह सुबह जल्दी उठे, लेकिन 10 बजे के बाद स्नान करने गए। इस बीच अमेरिका से चुनाव प्रचार में आए उनके बेटे प्रशांत शर्मा और नोएडा से आए बेटे गौरव शर्मा के साथ बातचीत की। 12 बजे तक स्नानकर उन्होंने स्वजन के साथ जलपान ग्रहण किया। कुछ देर तक भाई प्रमोद और विनोद शर्मा सहित पार्टी पदाधिकारी युगल किशोर भारती आदि के साथ बैठकर अपने चुनाव को लेकर मंथन करने लगे। इसके बाद वह देहात क्षेत्र में एक तेरहवी में भाग लेने के लिए निकल गए। सुबोध शर्मा ने बताया कि अन्य दिन के मुकाबले शुक्रवार को थोड़ा आराम से दिन गुजारा। काम भी सभी किए गए।

    ----

    बच्चों का हालचाल जानकर शहर पहुंचे पुष्पांकर पाल

    सदर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी पुष्पांकर पाल की शुक्रवार की सुबह अपने गांव भिक्की में हुई। वह सुबह जल्दी उठकर दोनों बेटे और बेटी से मिलकर शहर के लिए निकल गए। गांव से वह अपने अलमासपुर स्थित कार्यालय पर पहुंचे। वहां उन्होंने हिसाब-किताब देखा। इसके बाद वहां पहुंच रहे समर्थकों से मिलते रहे। वहां से किसी कार्य के लिए चल गए। पार्टी के पदाधिकारियों से मिलने के बाद शाम को वापस गांव पहंचे। बच्चों के साथ कई दिनों बाद समय व्यतीत किया। उन्होंने बताया कि कई दिनों बाद गांव में बच्चों और स्वजन के साथ आराम से बैठकर शाम को खाना खाया है।

    ----

    एम-12, गौरव भाटी ने मां और बच्चों के साथ बिताए फुर्सत के क्षण

    खतौली: विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव भाटी ने शुक्रवार को फुर्सत के क्षण बिताए। मेरठ के गांव अकबरपुर स्थित अपने आवास पर बच्चों के साथ मौज-मस्ती की। अपनी मां इंदिरा भाटी के साथ बैठकर उनसे धर्म-कर्म की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद गो सेवा के लिए किया गया। गौरव ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने सर्व प्रथम गोसेवा की। इसके बाद बेटी महक भाटी, पुत्र शौर्य भाटी के साथ बैठकर उनके स्कूल, पढ़ाई की जानकारी ली। अपने स्वजन से गन्ना कटाई और उसकी आपूर्ति संबंधित बातचीत की। चाय-नाश्ता करने के बाद अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को फोन पर चुनावी गणित बताया।

    -------

    एम-13, विक्रम सैनी ने पहले कटवाए बाल, उसके बाद समर्थकों से की चर्चा

    खतौली: जानसठ के गांव कवाल स्थित अपने आवास पर भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह सैनी ने शुक्रवार को अपनी दिनचर्या की शुरूआत साधारण व्यक्ति की भांति की। सुबह उठकर पहले नाई की दुकान पर सिर के बाल कटवाए और दाढ़ी बनवाई। इसके बाद आवास पर गरमा-गरम चाय के साथ साधा भोजन किया। शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ता,व समर्थकों के साथ उन्होंने चुनावी चर्चा की। बूथवाइज पड़े वोटों का आंकलन किया। समर्थकों से जानसठ, खतौली के साथ आसपास के देहात में डाले वोट की जानकारी जुटाई। उन्होंने अपने पुत्र प्रभात सैनी, पत्नी और बेटी के साथ बातचीत की। समर्थकों ने हार-जीत का अनुमान लगाया। इसके बाद हल्का भोजन करने के बाद भाजपा प्रत्याशी सहारनपुर की गंगोह विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना हो गए।

    --------

    एम-14, दिन निकलते ही समर्थकों से घिर गए राजपाल सैनी

    खतौली: मुजफ्फरनगर स्थित अपने आवास पर सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सिंह सैनी की दिनचर्या की शुरुआत साधारण रही। समर्थकों की भीड़ ने उन्हें सोकर उठते ही घेर लिया। सबसे पहले पूजा-पाठ किया और प्रसाद का वितरण कराया। अपने पुत्र शिवान सैनी के साथ चाय-नाश्ता करने के बाद समर्थकों के बीच वह कुर्सी डालकर बैठ गए। यहां समर्थक इरशाद जाट, अभिषेक गोयल, तासीर हसन के अलावा आसपास के गांवों से आए लोगों से हालचाल पूछा। उन्होंने कहा कि एक माह बाद फुर्सत से बैठकर एक कप चाय पी है। पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों के संग एक-एक बूथ पर मतदान प्रतिशत का आंकड़ा जुटाया। हार-जीत पर खूब देर तक मंथन किया।

    -----

    एम: 16 व 17, उमेश मलिक और राजपाल बालियान ने समर्थकों के साथ गुजारा दिन

    बुढ़ाना: गठबंधन प्रत्याशी राजपाल बालियान शुक्रवार को सुबह थोड़ी देरी से उठे। उन्होंने समर्थकों को चुनाव में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इसे समर्थकों की जीत करार दिया। शुक्रवार को पूरे दिन समर्थक आते-जाते रहे और चुनावी जोड़-घटा कर अपनी जीत का आंकलन करते रहे। इस दौरान राजपाल बालियान ने कहा कि उन्हें सर्व समाज ने अपना मत दिया है और सभी जगह उन्हें भरपूर सम्मान मिला। भाजपा प्रत्याशी उमेश मलिक अपने पैतृक आवास पर गांव डूंगर में देर तक सुबह तक अपनी नींद पूरी की। उनके बाद पहले से धूप सेंक रहे समर्थको के बीच पहुंचे और सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने समर्थको के बीच बैठकर चाय ली। इस दौरान सभी से जीत के आंकड़ों पर चर्चा की। इस चर्चा के दौरान 2017 के चुनाव से ज्यादा मत प्राप्त किये जाने के दावे किए गए।

    ------------

    एम-15,22, पुरकाजी प्रत्याशी ने स्वजन संग घर पर बिताया समय

    संवाद सूत्र, पुरकाजी: बीजेपी से पुरकाजी विधानसभा (सुरक्षित) से प्रत्याशी प्रमोद उटवाल ने शुक्रवार को घर पर रहकर अपनी चुनावी थकान उतारी। परिवार के साथ समय बिताकर आराम किया। उन्होंने बताया कि करीब एक सप्ताह से रात में मात्र दो से तीन घंटे ही सोना मिल पा रहा था। देर रात घर पहुंचना और सुबह प्रचार के लिए निकल जाने से पूरी दिनचर्या बिगड़ी हुई थी। शुक्रवार सुबह आराम से उठकर जरूरी काम निपटाएं। पत्नी लज्जावती बच्चों पुरोहित उटवाल व रोहित उटवाल संग समय बिताया। चुनाव में सहयोग करने वाले लोगों को फ़ोन कर दिन बीताया गया। वहीं गठबंधन प्रत्याशी अनिल कुमार सुबह साढ़े चार बजे मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में रखवाने के बाद घर आकर सोए। सुबह आठ बजे तक समर्थकों ने उनके आवास पर आना शुरू कर दिया। पहले परिवार से बातें की उसके बाद समर्थकों संग बैठकर पूरे चुनाव को लेकर चर्चा की। बसपा प्रत्याशी एडवोकेट सुरेंद्र पाल सिंह भी अन्य दिनों के मुकाबले थोडी देरी से उठे। इसके बाद वह अपने साकेत स्थित कार्यालय पहुंचे। समर्थकों से वार्ता कर चुनावी गणित लगाया।