Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ रही सर्दी..दम तोड़ रही रैन बसेरा योजना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 15 Dec 2019 06:08 AM (IST)

    आजकल कड़ाके की ठंड का मौसम है ऐसे में सड़क पर रात बिताना बेघर और असहाय लोगों के लिए मुसीबतभर हो रहा है। नगर पालिका ने बेघर व बेसहारा लोगों के विश्राम के लिए रैन बसेरा बना रखा है लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में इसमें पात्र लोग नहीं आ रहे।

    Hero Image
    बढ़ रही सर्दी..दम तोड़ रही रैन बसेरा योजना

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। आजकल कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में सड़क पर रात बिताना बेघर और असहाय लोगों के लिए मुसीबतभर हो रहा है। नगर पालिका ने बेघर व बेसहारा लोगों के विश्राम के लिए रैन बसेरा बना रखा है, लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में इसमें पात्र लोग नहीं आ रहे। शुक्रवार की रात रैन बसेरा में मात्र एक व्यक्ति विश्राम करता मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन द्वारा ठंड के मौसम में बेघर और बेसहारा लोगों को रात्रि विश्राम के लिए रैन बसेरा की व्यवस्था की जाती है। नगर पालिका कार्यालय के सभा कक्ष में रैन बसेरा बना हुआ। इसमें बिस्तर की व्यवस्था है। पीने के लिए पानी और शौचालय आदि की व्यवस्था भी है। रैन बसेरा की व्यवस्था के लिए एक कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई गई है, लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव के चलते सड़कों पर रात बिताने वालों को रैन बसेरा के बारे में जानकारी नहीं है। वे कड़ाके की ठंड में सड़क पर दुकानों के आगे या रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों पर रात बिता रहे हैं। रैन बसेरा में कभी कभार एक व्यक्ति ही रात्रि विश्राम करता है। रैन बसेरा खाली पड़ा रहता है। उधर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जय प्रकाश यादव का कहना है कि नगर पालिका द्वारा कोतवाली के सामने नगर पालिका रोड के गेट पर, पालिका के गेट पर रैन बसेरा चालू होने की सूचना का बोर्ड लगा रखा है, लेकिन पता नहीं रैन बसेरा में लोग विश्राम करने क्यों नहीं आ रहे? वह स्वंय रात में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण करके बेघर व बेसहारा लोगों को रैन बसेरा में पहुंचने की अपील करेंगे।