शिक्षाविद महावीर सिंह राठी को श्रद्धांजलि, राकेश टिकैत बोले- ग्रामीण अंचल की संस्था में शिक्षा का उजियारा किया
मुजफ्फरनगर में भाकियू नेता राकेश टिकैत ने शिक्षाविद् महावीर सिंह राठी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राठी जी के शैक्षिक और सामाजिक योगदान को याद किया। शोक सभा में वक्ताओं ने राठी जी को शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रेरणा बताया।क्ताओं ने उनके द्वारा ग्रामीण शिक्षा के लिए किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें विलक्षण प्रतिभा का धनी बताया।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि शिक्षाविद् एवं जनपद जाट महासभा के संरक्षक महावीर सिंह राठी ने शैक्षिक व सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ग्रामीण अंचल की शिक्षा संस्था में शिक्षा का उजियारा किया।
उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा।राकेश टिकैत शुक्रवार को कस्बा भोपा में ऋषिका फार्म के सभागार में हुई जनता इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिक्षाविद् महावीर सिंह राठी की रस्म तेरहवीं पर शोक सभा में बोल रहे थे।
लखनऊ सचिवालय के संयुक्त सचिव डा. ध्रुवपाल सिंह ने कहा कि एक गुरु के रूप में उनसे शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ और उनके सानिध्य में रहकर संस्कारों को सीखा। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने कहा कि मैं विद्यालय का पुरातन छात्र रहा हूं।
गुरुजी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। शोक सभा में ज्येष्ठ पुत्र प्रमुख अभियंता विनय कुमार, गन्ना समिति के चेयरमैन देवेन्द्र सिंह, चौधरी छोटूराम महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा. नरेश मलिक, पूर्व विधायक उमेश मलिक, कुंवर विजय राज, रालोद के जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, जनपद जाट महासभा जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान, इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विराज तोमर, ब्लाक प्रमुख अनिल राठी, पूर्व प्रबंधक धर्मपाल सिंह राठी, प्रबंधक देवेन्द्र कुमार शिवाच, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठी, चीफ प्राक्टर विपिन कुमार राठी, प्रधानाचार्य इंटर कालेज भोकरहेडी कैप्टन डा. प्रवीण चौधरी, पूर्व प्रधानाचार्य राकेश कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह, देवेंद्र राठी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।