Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश टिकैत का सिर कलम करने की धमकी, रखा गया 5 लाख का इनाम; सुरक्षा में तैनात किए गए तीन पुलिसकर्मी

    Updated: Sun, 18 May 2025 08:20 PM (IST)

    भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत का सर कलम करने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करने वाले एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। भाकियू जिलाध्यक्ष ने आरोपी अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी ने टिकैत पर व्यापारियों को टारगेट करने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    राकेश टिकैत का सिर कलम करने की धमकी, वीडियो प्रसारित

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का सर कलम करने वाले को पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा करते हुए एक युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिस पर भाकियू जिलाध्यक्ष ने सिविल लाइन्स थाने में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित प्रसारित वीडियो में अपने आप को भाकियू अटल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में अमित चौधरी नाम का युवक भाकियू प्रवक्ता के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है। उसके बारे में पता किया गया। पता चला कि वह जनपद आगरा का रहने वाला है और भाकियू अटल का राष्ट्रीय अध्यक्ष है। पूर्व में भी आरोपित ने भाकियू प्रवक्ता के खिलाफ अशब्दों का प्रयोग किया था। इस मामले में एसएसपी संजय कुमार वर्मा से भी फोन पर वार्ता हुई है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    इस दौरान सदर ब्लाक अध्यक्ष देव अहलावत, मीडिया प्रभारी शक्ति सिंह, गुलशन चौधरी, मनीष अहलावत, सुमित, रामपाल सिंह, गुलबहार राव, सचिन चौधरी, हैप्पी बालियान, आकाश बालियान, साजिद मलिक, शहजाद, दिवाकर त्यागी मौजूद रहे।

    सिविल लाइन्स थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी की तहरीर पर अमित चौधरी के खिलाफ भड़काऊ भाषण और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

    कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश

    भाकियू जिलाध्यक्ष समेत कार्यकर्ता रविवार को सिविल लाइन्स थाने पहुंचे और इंटरमीडिएट मीडिया पर प्रसारित वीडियो का जिक्र करते हुए आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार किया जाए। कहा कि आरोपित अपने आप को भाकियू अटल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हुए व्यापारीहितों की बात करते हुए राकेश टिकैत को धमकी दे रहा है।

    प्रसारित वीडियो में कहे अपशब्द

    इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में आरोपित अपना नाम अमित चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बताता है। वह कहता है कि राकेश टिकैत ने मानसिक संतुलन खो दिया है। व्यापारी देश की रीड की हड्डी है। व्यापारी उत्पादन को कीमत दिलाने का काम करते हैं। व्यापारी देश के किसान के लिए देवता का रूप है।

    राकेश टिकैत उपद्रव के बाद व्यापारियों को टारगेट कर रहे हैं। पगडी उतारने से काम नहीं चलेगा, उनका सर कलम कर देना चाहिए। ऐसा करने वाले को भाकियू अटल की ओर से पांच लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। मौका मिलेगा तो मैं भी करूंगा।

    राकेश टिकैत की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिसकर्मी

    भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी के चलते उनकी सुरक्षा को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। बता दें कि वर्तमान में राकेश टिकैत की सुरक्षा में तीन पुलिसकर्मी तैनात हैं, जबकि भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को एक गनर मिला है। भाकियू पदाधिकारियों का कहना है कि राकेश टिकैत की सुरक्षा के लिए पुलिस-प्रशासन पुख्ता इंतजाम करे।

    comedy show banner
    comedy show banner