Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar News: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी, हत्यारों की गिरफ्तारी पर अड़े स्वजन

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:50 PM (IST)

    मृतक मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नावला का निवासी था और सरधना में राजमिस्त्री का काम करता था। पुलिस ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के ...और पढ़ें

    Hero Image
    मृतक गुलशेर का फाइल फोटो, शव उठाने का विरोध करते स्वजन।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रतनपुरी थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव के समीप रजवाहा पटरी मार्ग पर मंसूरपुर क्षेत्र के गांव नावला निवासी 30 वर्षीय गुलशेर पुत्र नसीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसे दो गोली मारी गईं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। फारेंसिक टीम ने नमूने एकत्र किए हैं। पुलिस ने शव को उठाने का प्रयास किया तो स्वजन ने हंगामा कर शव को उठाने का विरोध किया। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर रतनपुरी, इंस्पेक्टर मंसूरपुर व इंस्पेक्टर बुढ़ाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत किया। शीघ्र हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस पर शव को उठने दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया।

    राजमिस्त्री का काम करता था युवक

    मृतक सरधना क्षेत्र के गांव रारधना में कई वर्ष से अपने बहनोई के साथ राजमिस्त्री का कार्य करता था। उसके तीन दो पुत्र व एक पुत्री है। गुलशेर की हत्या से पत्नी, मां व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने हत्यारों की पहचान के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला है।

    पुलिस का कहना है कि गुलशेर की हत्या को लेकर सभी पहलुओं की छानबीन की जा रही है। हत्यारों की पहचान को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर हत्या का राजफाश किया जाएगा।