Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अभी नहीं बना शहीदों के सपनों का हिदुस्तान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 24 Mar 2019 10:52 PM (IST)

    पुरकाजी एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में देश के क्रांतिकारियों व पुलवामा के शहीद

    अभी नहीं बना शहीदों के सपनों का हिदुस्तान

    पुरकाजी : 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में देश के क्रांतिकारियों व पुलवामा के शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि दी। बॉलीवुड से आए गायकों ने देशभक्ति के गीत सुनाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह के भतीजे, वीर अब्दुल हमीद के पौत्र, पुलवामा के शहीदों के परिजनों के अलावा भाकियू कार्यकर्ता तथा कस्बा व देहात के लोग मौजूद रहे। सूली वाला बाग पर शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह व वीर अब्दुल हमीद के पौत्र जमील इदरीशी, राकेश टिकैत तथा दो शहीदों के परिजनों ने श्रद्धांजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाला सुखलाल सनातन धर्म इंटर कॉलेज परिसर में मुंबई से आए कलाकारों ने देशभक्ति के गीत सुनाए। जमील इदरीसी ने कहा कि दादा वीर अब्दुल हमीद की शहादत पर गर्व है। देश में कभी किसी नेता का पुत्र शहीद नहीं हुआ। इदरीसी ने पैरामिलिट्री फोर्स के शहीदों के लिए पेंशन देने की मांग की। किरनजीत सिंह ने कहा कि शहीदों के सपनों का हिदुस्तान अभी नहीं बना है। भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत तथा चेयरमैन जहीर फारूकी ने देश के लिए जान देने वालों को शहीद का दर्जा देने की मांग को लेकर रात में ही एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र को ज्ञापन सौंपा। लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाकर शहीदों को सेल्यूट किया तथा पुलवामा के शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बालीवुड से आए रहमान अली, हुमायूं कबीर, शावेज खान तथा क्षेत्र से योगेश शर्मा, रियासत खलीफा, कुलवंत सिंह, जोगिदर सिंह, देवेंद्र सिंह खालसा, हाफिज मोहसिन, इरशाद फरीदी, सुलेमान सभासद, शाहनवाज खान आदि मौजूद रहे।