फ्लैग मार्च निकाल की शांति की अपील..सद्भाव का आह्वान
पिछले जुमे को नागरिकता संसोधन बिल के विरोध में जगह जगह हुए बवाल को ²ष्टिगत रखते हुए कल जुमे को होने वाली जुमे की नमाज के मद्देनजर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने पुलि
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। शाहपुर में पिछले जुमे को नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में जगह जगह हुए बवाल को दृष्टिगत रखते हुए कल जुमे को होने वाली जुमे की नमाज के मद्देनजर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च कस्बे के मुख्य बाजार, दरबार, कस्साबान, नूरवाफान में फ्लैग मार्च निकाल शांति बनाए रखने की अपील की। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बे व देहात में जुमे को होने वाली नमाज के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। शरारती तत्वों व अफवाह फैलाने को चेतावनी दी कि शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नही जाएगा। रसूखदारों के यंहा जल रहे अलाव
संसू, शाहपुर : भीषण शीत लहर के चलते नगर पंचायत द्वारा अलाव जलवाए जाने के लिए गरीब बस्तियों की उपेक्षा कर केवल रसूखदारों के यहां अलाव जलवाए जा रहे है कस्बे के लोगों का कहना है कि नगर पंचायत केवल कस्बे में रसूखदारों के सामने अलाव की लकड़ियां डलवाकर वाही वाही लूट रही हैं। वही दूसरी ओर कस्बे में ईदगाह के पास रह रहे दंगा पीड़ित बस्ती में रह रहे दंगा पीड़ित संघर्ष समिति के अध्यक्ष मो. सलीम, समेदीन, यामीन, बाबू, यासीन, बल्ला आदि का कहना है कि खुले आसमान के नीचे रहने के कारण शीत लहर में जीना दूभर हुआ है पिछले वर्षों में इस बस्ती में नगर पंचायत अलाव जलवाने के लिए लकड़ियां डलवा रही थीं परंतु इस बार भीषण शीतलहर के चलते अलाव के लिए लकड़ियों की कोई व्यवस्था नही की गई है। केवल रसूखदारों के यहां ही अलाव जलवाए जा रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।