Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामूहिक नकल में 17 गिरफ्तार, विद्यालय का स्टाफ बदला

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 23 Feb 2019 11:33 PM (IST)

    प्रधानाचार्य कार्यालय को पुलिस ने किया सील नकल सामग्री जब्त। डीआइओएस सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भूमिका की भी जांच। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सामूहिक नकल में 17 गिरफ्तार, विद्यालय का स्टाफ बदला

    मुजफ्फरनगर : जनता इंटर कॉलेज बाढ़ में सामूहिक नकल का पर्दाफाश होने के बाद एसटीएफ ने नकल माफिया और केंद्र व्यवस्थापक समेत 17 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस-प्रशासन ने प्रधानाचार्य के कार्यालय को भी सील कर दिया है और नकल सामग्री जब्त की है। आंतरिक और वाह्य केंद्र व्यवस्थापक समेत 18 कर्मचारियों को बदल दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग से शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। उधर, डीआइओएस और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ टीम की कार्रवाई शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक चलती रही। एसटीएफ के अधिकारियों ने रातभर कॉलेज में दस्तावेज खंगाले। रात में केंद्र व्यवस्थापक समेत स्टाफ के 25 लोगों को कॉलेज में ही रोके रखा। शनिवार को 18 लोगों के नाम-पते लेकर छोड़ दिया गया। पहली नजर में इनकी भूमिका सीधे तौर पर नकल कराने में नहीं मिली है। एसटीएफ ने दो नकल माफिया को भी रात में एक इंटर कॉलेज से उठाया। 17 आरोपितों को पूरे दिन चरथावल थाने में बैठाए रखा। इनके खिलाफ नकल अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, प्रशासन ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

    डीएम डॉ. अजय शंकर पांडेय ने बताया कि सॉल्व पेपर, आंसर शीट की कार्बन कॉपी, भौतिक विज्ञान की दो किताबें, कुंजी, दो फोन और आठ फर्जी आइकार्ड बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही इस केंद्र पर हुई भौतिक विज्ञान की परीक्षा को निरस्त करने की संस्तुति शासन से की जा रही है। डीआइओएस प्रवीण कुमार मिश्र, स्टेटिक मजिस्ट्रेट जिला सेवायोजन अधिकारी यूएन शुक्ला की भूमिका की भी जांच होगी। उन्होंने बताया कि एसएसपी को पत्र भेजा गया है, जिसमें सभी आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने को भी कहा है। केंद्र व्यवस्थापक योगेंद्र पाल ¨सह के स्थान पर जय ¨हद इंटर कॉलेज चरथावल के प्रवक्ता डॉ. हरनाम सिंह लोधी को चार्ज दिया गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक, डीआइओएस समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने दिनभर जनता इंटर कॉलेज में डेरा डाले रखा। वहीं, इस कॉलेज पर जिन कॉलेजों के छात्रों ने परीक्षा दी, उनकी भी जांच की जा रही है। जांच में चार कॉलेजों के नाम सामने आए हैं।