Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉलीथिन और अतिक्रमण के खिलाफ चला पंचायत का डंडा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 26 Nov 2019 07:56 PM (IST)

    नगर पंचायत ने पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार को पोलिथीन व अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया।

    पॉलीथिन और अतिक्रमण के खिलाफ चला पंचायत का डंडा

    मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जानसठ नगर पंचायत ने पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार को पॉलीथिन एवं अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के दौरान जहां हजारों रुपये का जुर्माना वसूला गया, वहीं कई लोगों के चालान काटे गए और चेतावनी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को ईओ नगर पंचायत एवं स्वच्छ भारत अभियान अधिकारी सरदार बलजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल व नपं कर्मचारियों ने पॉलीथिन व सड़क किनारे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान चेकिग के दौरान ठेलियों व दुकानों से करीब 21 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन की थैलियां व थर्माकोल जब्त करने के साथ उनसे 8950 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा सड़क किनारे रेत बजरी आदि सामान रखने और कूड़ा डालने वाले दुकानदारों से चार हजार रुपये जुर्माना लिया गया। वहीं कई दुकानदारों को चेतावनी देने के साथ चालान भी काटे गए। ईओ ने बताया कि स्वच्छता अभियान राष्ट्रव्यापी अभियान है। करीब दो घंटे चले अभियान के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कस्बा चौकी इंचार्ज चंद्रसेन सैनी, लोकेश वर्मा, जितेंद्र कुमार, अमित चौहान व अंकित भाटी के अलावा पुलिस फोर्स मौजूद रहा।