पालिका ने खरीदी की 42 लाख की पांच बीघा भूमि
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खतौली नगरपालिका परिषद ने कूड़ा निस्तारण के लिए कार्रवाई प्रारंभ की है। घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना के बाद उसका शत-प्रतिशत निस्तारण करने की कार्ययोजना बनाई गई है। इसके लिए दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 के निकट तिगाई गांव क्षेत्र में पांच बीघा भूमि खरीदी गई है, जो लगभग 42 लाख रुपये की है। अब बुढ़ाना रोड के स्थान पर इसी भूमि में ठोस प्रबंधन प्रक्रिया के तहत प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए डीएम को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। यहां से हरी झंडी मिलने के बााद कूड़े की समस्या को दूर किया जाएगा। एनजीटी और यूपीपीसीबी ने दी थी चेतावनी नगरपालिका को राष्ट्रीय हरित अभिकरण (एनजीटी) एवं उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) ने कूड़ा निस्तारण नहीं होने पर पालिका को चेतावनी दी थी, जिसमें कहा था कि गंगनहर किनारे कूड़ा डालने से प्रदूषण बढ़ रहा है। इसके साथ ही यहां कूड़ा जलाए जाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। भूजल भी प्रभावित हो रहा है। कूड़ा निस्तारण को जल्द शुरू किया जाए। इसको लेकर पालिका ने पिपलहेड़ा, पाल के साथ आसपास गांवों में भूमि खोजी थी, लेकिन विफलता मिली। अब तिगाई क्षेत्र में भूमि खरीद की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। प्लांट की मशीनें पहुंचीं पालिका के एसआइ नेपाल सिंह ने बताया कि कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट पर लगने वाली मशीनें पालिका ने जैम पोर्टल के माध्यम से खरीदी हैं। इन मशीनों को विशेषज्ञों से प्लांट पर लगवाया जाएगा। प्लांट का निर्माण कार्य जून माह के मध्य से प्रारंभ किया जा सकता है। 25 से 30 निकलता है कूड़ा नगर क्षेत्र के 25 वार्डों समेत सभी बाजारों से प्रतिदिन पालिका 25 से 30 मीट्रिक टन कूड़ा एकत्र करती है। जिसे वर्तमान में बुढ़ाना रोड, गंगनहर पटरी मार्ग आदि पर डलवाया जा रहा है। निरंतर फटकार लगने के बाद पालिका ने कूड़ा निस्तारण की पहल आरंभ की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।