मुजफ्फरनगर में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई, 11 किए गए सीज; आठ लाख का ठोंका जुर्माना
मुजफ्फरनगर के मोरना में खनन और परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया। रेत रोड़ी और लकड़ी से भरे 10 ट्रक और एक कार जब्त की गई। इस ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, मोरना (मुजफ्फरनगर)। खनन व परिवहन विभाग द्वारा भोपा व ककरौली थाना क्षेत्र में संयुक्त रूप से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रेत, रोडी, लकड़ी से भरे ट्रक व डंपर समेत 10 वाहन तथा एक वैगनआर कार को भी सीज कर दिया। आठ लाख छह हजार का का जुर्माना लगाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
सीओ भोपा डा. रविशंकर ने बताया कि डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा के आदेश पर मंगलवार की अल सुबह खनन अधिकारी आशुतोष कुमार, एआरटीओ सुशील कुमार, प्रभारी निरीक्षक भोपा ओमप्रकाश सिंह व थानाध्यक्ष ककरौली जोगेन्द्र सिंह की टीम ने उत्तराखंड की ओर से लक्सर के रास्ते भोकरहेडी होकर दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ आदि में जगहों पर जाने वाले अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर 10 ओवरलोड रोड़ी व लकड़ी के ट्रक व डंपर व रास्ता बताने वाली एक वैगनआर कार को सीज कर दिया।
इस दौरान आठ लाख छह हजार का का जुर्माना भी लगाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया और अनेक ओवरलोड वाहन मुख्य रास्ते से अपने वाहनों को दूसरे रास्तों पर ले जाकर गोपनीय स्थान पर खडे कर दिये।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।