Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kanwar Yatra: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कांवड़ियों संग हादसा; कैंटर के अचानक ब्रेक लगने पर एक की मौत, 11 घायल

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 11:51 AM (IST)

    Kanwar Yatra Accident मिनी कैंटर से हुए हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त कैंटर को सड़क किनारे खड़ा कराया है। पुलिस ने मृतक कांवड़ियां के स्वजन को सूचना दी है। घायल कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। दो अगस्त को सावन की शिवरात्रि पर भगवान भाेले के जलाभिषेक के लिए दिल्ली से हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए कांवड़िया निकले थे।

    Hero Image
    इसी कैंटर का ब्रेक लगने से जेनरेटर कांवड़ियों पर गिर गया।

    जागरण संवाददाता, खतौली/मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मिनी कैंटर के अचानक ब्रेक लगने से बड़ा हादसा हो गया। कैंटर में बंधा डीजे और जेनरेटर कांवड़ियों के ऊपर गिर गया। जिसमें एक डाक कांवड़ियां की मौत हो गई, जबकि 11 कांवड़ियां घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के रघुवीर नगर खयाला क्षेत्र निवासी राहुल पुत्र राजेश, पवन पुत्र विजय, नितिन पुत्र तनवर, पवन पुत्र अशोक, गुलशन पुत्र विनाेद, रोनित सहगल पुत्र अशोक कुमार, यश पुत्र अयज कुमार, नितेश पुत्र मनोज, सन्नी पुत्र जय सिंह, अनिल, अजय पुत्र मुन्नू, दिनेश निवासी मोदीपुरम, मेरठ आदि डाक कांवड़ियों का जत्था कैंटर में डीजे लगाकर हरिद्वरर से गंगाजल लेने जा रहे थे।

    अचानक आए वाहन को बचाने के चक्कर में लगाए ब्रेक

    दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रतनपुरी क्षेत्र में रायपुर नंगली के निकट आगे चल रहे वाहन को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे कैंटर पर पीछे बंधा डीजे और जेनरेटर कांवड़ियों के ऊपर गिर गया। घायलों को पुलिस ने सेंट फ्रासिंस और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां से दिनेश को मेरठ रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घायलों को उपचार के बाद रेफर किया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे खड़ा कराया है।

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: सावन के उत्सवों में बुजुर्ग, बच्चे और मरीजों को भीड़ में न लाएं, मंदिर प्रबंधन की गाइड लाइन जारी

    ये भी पढ़ेंः Bareilly Accident: डीसीएम में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत; जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे थे चार युवक