छेड़खानी का पुराना वीडियो वायरल, हड़कंप
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में बीच रास्ते में बाइक रोककर छेड़खानी के आरोपित का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि पुलिस का दावा है कि वीडियो नौ माह पुराना है। फिर भी आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।

मुजफ्फरनगर,जागरण संवाददाता। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में बीच रास्ते में बाइक रोककर छेड़खानी के आरोपित का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि पुलिस का दावा है कि वीडियो नौ माह पुराना है। फिर भी आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।
इंटरनेट मीडिया पर शनिवार देर रात से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बाइक बीच रास्ते में बाइक रोक कर साइकिल पर आ रही किशोरी को रास्ते में रोककर उसके सामने अश्लील हरकत करता हुआ दिखाई दे रहा है। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों का आता देखकर आरोपित अपनी बाइक लेकर फरार होता दिखाई दे रहा है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो वीडियो बीते साल मार्च माह का पाया गया। नई मंडी कोतवाल पकंज पंत का कहना है कि यह वीडियो मार्च 2021 का है। यह पहले भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो चुका है। उस समय भी आरोपित की तलाश की गयी थी, लेकिन फोटो साफ न होने के कारण आरोपित का पता नहीं चल सका। अब फिर दोबारा वीडियो वायरल होने पर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।
तमंचे के साथ युवक का वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर: इंटरनेट मीडिया पर असलाह का प्रदर्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक युवक का तमंचे के साथ इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल हो गया। युवक शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमपुरी का रहने वाला बताया गया है। लगातार इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल होने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए युवक की तलाश शुरु कर दी है। शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा ने बताया कि युवक मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।