निकिता को हर साल मिलेगी 80 हजार की स्कालरशिप
एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज मिल मंसूरपुर की छात्रा निकिता का इंस्पायर अवार्ड स्कालरशिप के लिए चयन हुआ है। मेधावी छात्रा को प्रतिवर्ष 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि गांव पुरबालियान निवासी निकिता गरीब परिवार से है। अब पांच वर्षाें तक छात्रा को यह स्कालरशिप मिलेगी।

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज मिल मंसूरपुर की छात्रा निकिता का इंस्पायर अवार्ड स्कालरशिप के लिए चयन हुआ है। मेधावी छात्रा को प्रतिवर्ष 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि गांव पुरबालियान निवासी निकिता गरीब परिवार से है। अब पांच वर्षाें तक छात्रा को यह स्कालरशिप मिलेगी। इससे छात्रा को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में आर्थिक परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत छात्रवृत्ति के रूप में सालाना 60 हजार रुपये नकद और 20 हजार प्रोजेक्ट के लिए मिलते हैं। कालेज प्रबंधक संदीप कुमार एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने छात्रा को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर रेनू चौधरी, राजीव सिरोहा, संजीव मलिक, आदित्य बालियान आदि शिक्षकों ने बधाई दी। सेंध लगाकर तीन दुकानों में चोरी
खतौली, जेएनएन। कस्बे में जानसठ रोड पर सहकारी गन्ना समिति की दुकानों में सोमवार रात चोर छत के रास्ते दीवारों में सेंध लगाकर घुसे और हरीश की दुकान से 24 हजार रुपये व सामान, रवींद्र सिंह की दुकान से 45 हजार रुपये व मोबाइल का सामान, शमशाद की दुकान से 15 सौ रुपये चुरा लिए, जबकि अरविद गोयल की दुकान में चोरी की कोशिश की। सुबह दुकानें खुलने पर चोरी का पता लगा। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ितों ने थाने में चोरी की तहरीर दी है। किशोरी को लेकर फरार होने वाला दबोचा
जानसठ: कस्बे से एक किशोरी को लेकर फरार होने वाले युवक को पुलिस ने दिल्ली से दबोच लिया। बाद में युवक को जेल भेज दिया गया। कस्बे का एक युवक कुछ दिन पहले कस्बे की ही एक किशोरी को बहकाफुसला कर लेकर फरार हो गया था। जिसके बाद किशोरी के स्वजनों ने कोतवाली में किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस ने फोन लोकेशन का सहारा लेकर दोनों को दिल्ली में दबोच लिया। आरोपित युवक को पुलिस ने जेल भेजे दिया। जबकि किशोरी का डाक्टरी परीक्षण कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।