जाट कॉलोनी नया हॉटस्पॉट, सीएमएस का चालक क्वारंटाइन
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मरीज के घर के क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है। शुक्रवार को जाट कॉलोनी नया हॉटस्पाट बनाया गया लेकिन जिला अस्पताल के क्वार्टर में पॉजिटिव मिला सेवानिवृत्त कर्मचारी के परिवार को क्वारंटाइन कर इतिश्री कर ली गई।
मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मरीज के घर के क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाया जा रहा है। शुक्रवार को जाट कॉलोनी नया हॉटस्पाट बनाया गया, लेकिन जिला अस्पताल के क्वार्टर में पॉजिटिव मिला सेवानिवृत्त कर्मचारी के परिवार को क्वारंटाइन कर इतिश्री कर ली गई। उनके क्वार्टर व आसपास के क्षेत्र को सील न करने से अस्पताल के कर्मचारी वहां जाने से खुद बच रहे हैं। वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारी बेटा क्वारंटाइन कर दिया, जबकि वह सीएमएस डा. पंकज अग्रवाल का चालक भी है, जिस कारण जिला अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ सीएमएस और कार्यालय के लिपिकों से भी दूरी बनाकर उन्हें संदिग्धता की नजरों से देख रहे हैं। जिला अस्पताल के कुछ हिस्से सील न होने से कर्मचारियों में अस्पताल प्रशासन के प्रति रोष है।
आनंद विहार से रास्ता काटने में जुटे लोग
शहर के सरकुलर रोड से लगी जाट कॉलोनी के साथ लगी आनंद विहार में एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को क्षेत्र की चार गलियों को सील कर दिया गया। वहां हॉट स्पॉट घोषित करने के साथ दुकानें बंद रही। शुक्रवार को उस क्षेत्र से निकलने वाले लोगों को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। वहीं विकास भवन से सरकुलर रोड पर निकलने के लिए लोगों के लिए छोटा रास्ते के रूप में प्रयोग होने वाले उन गलियों में जाने से लोग बचने लगे। क्षेत्र के लोगों को दूध, सब्जी, फल आदि आवश्यक वस्तुओं की डिलवरी बाहर से ही कराई गई।
अग्रसेन विहार को हॉट स्पॉट से खत्म करने की मांग
जानसठ रोड स्थित अग्रसेन विहार में दो सप्ताह पूर्व कोरोना संक्रमित मिलने पर कालोनी को सील कर दिया था। बल्लियां मुख्य मार्ग पर लगाकर लोगों की आवाजाही पर रोक है। कोरोना संक्रमित के परिजनों समेत कई परिवारों को होम क्वारंटाइन किया गया थे, जो अब ठीक हो चुके हैं।। चार दिन पूर्व संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आने पर लोगों ने हॉट स्पॉट से कालोनी को बाहर करने की मांग की। स्थानीय लोगों ने इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करने के प्रयास किए और कॉलोनी को सील क्षेत्र से बाहर करने की मांग की गई।
सैदनंगला सील, क्षेत्र को कराया सैनिटाइज
क्षेत्र के गांव सैदनंगला में तीन दिन पूर्व मुंबई से परिजनों संग लौटे मजदूर के कोरोना संक्रमित मिलने पर गांव को सील कर दिया गया। शुक्रवार को क्षेत्र में पुलिस की सख्ती रही। वहीं सीओ सदर कुलदीप कुमार के निर्देश पर गांव के घरों को सैनिटाइज कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्वारंटाइन किए गए परिवार के सदस्यों की जांच भी कराई। वहीं गांव के महाराष्ट्र से आये अन्य कामगार को आईजी पब्लिक स्कूल में क्वारंटाइन किया गया। गांव में आवश्यक खाद्य वस्तुओं के लिए पुलिस की मदद ली जा रही है।
लद्धावाला सील करने से लोगों में आक्रोश
शहर के लद्धावाला को सील कर हॉटस्पॉट बनाने को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा निकलने लगा है। लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल के क्वार्टर में कोरोना पॉजिटिव मिलने से वहां कोई सिलिग की व्यवस्था कर अस्पताल कर्मचारियों को नहीं बचाने पर कोई प्रयास नहीं हो रहा है, जबकि अहिल्याबाई चौक से लद्धावाला के रास्तें को सील किया गया, जो अस्पताल के पास से शुरू होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।