UP: पेपर मिल बना मौत का फंदा! आधी रात मशीन में फंसा मजदूर, गुस्साए ग्रामीणों ने मचाया बवाल
मुजफ्फरनगर के एक पेपर मिल में काम करते समय पेपर रोल मशीन की चपेट में आने से एक मजदूर की दुखद मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार और ग्रामीणों ने मिल में हंगामा किया। बाद में मिल मालिक द्वारा 11 लाख रुपये का मुआवजा देने के आश्वासन के बाद समझौता हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के गांव निराना के सामने स्थित सिद्धेश्वरी पेपर मिल में रविवार की रात को काम करते समय पेपर रोल की मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। स्वजन व ग्रामीणों ने मजदूर की मौत को लेकर पेपर मिल में हंगामा किया।
हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने ठेकेदार के साथ हाथापाई भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हे समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पेपर मिल मालिक और गांव के लोगों की बैठक हुई। जिसमें पेपर मिल मालिक के द्वारा मृतक मजदूर के परिवार को 11 लाख रुपये मुआवजा की राशि देने के आश्वासन पर समझौता हो गया।
क्षेत्र के गांव निराना निवासी 41 वर्षीय नौमान पुत्र इमरान पिछले कई सालों से गांव निराना के सामने स्थित सिद्धेश्वरी पेपर मिल में मजदूरी का काम करता था। स्वजन ने बताया की नौमान रविवार की रात्रि को पेपर मिल में मजदूरी करने के लिए गया था। रविवार की रात लगभग तीन बजे पेपर मिल में काम करते समय पेपर रोल मशीन की चपेट में आने से नौमान गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दौरान वहां पर मौजूद ठेकेदार शाहरुख पुत्र बुद्दन निवासी गांव सालारपुर थाना जानसठ घायल मजदूर नौमान को लेकर मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह पेपर मिल स्टाफ की ओर से मृतक मजदूर के स्वजन को फोन से खबर दी गई। सोमवार की सुबह मजदूर की मौत की खबर सुनकर स्वजन व ग्रामीण पेपर मिल में पहुंचे।
जहां पर उन्होंने मजदूर नौमान की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने ठेकेदार शाहरुख के साथ भी हाथापाई की। जिसको लेकर जमकर हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्वजन और ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर शांत किया।
पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंच कर मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद पेपर मिल मालिक दीपक बंसल और गांव निराना के ग्राम प्रधान अय्यूब अंसारी, पूर्व प्रधान इस्तखार, सहकारी समिति के डायरेक्टर मरगूब आदि के बीच समझौते को लेकर बैठक हुई। पूर्व प्रधान इस्तखार ने बताया कि घंटों बाद बैठक में पेपर मिल मालिक ने मृतक मजदूर के स्वजन को 11 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया। इसके बाद आपस में समझौता हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।