Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: मुजफ्फरनगर में पुलिस कस्टडी में कार से कूदकर फरार हुआ आरोपी, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:34 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर के जानसठ में मेरठ से मारपीट के आरोप में हिरासत में लिया गया पिंकू नामक एक व्यक्ति पुलिस वाहन से कूदकर भाग गया। पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है। पिंकू के खिलाफ जानसठ कोतवाली में मामला दर्ज है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। न्यायालय ने उसकी कुर्की के आदेश भी दिए थे।

    Hero Image
    पुलिस कस्टडी में कार से कूदकर फरार हुआ आरोपित, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। गाली-गलौज और मारपीट के मामले में मेरठ जिले के गांव मंदवाड़ी से हिरासत में लिया गया आरोपित कस्बा जानसठ में कार से कूदकर फरार हो गया। पुलिस ने खूब प्रयास किया, लेकिन 24 घंटे बाद भी वह हाथ नहीं आ सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ जिले के थाना फलावदा के गांव मंदवाड़ी निवासी पिंकू के विरुद्ध जानसठ कोतवाली में मारपीट व गाली गलौज के आरोप में मुकदमा दर्ज है। इस मामले में आरोपित काफी समय से फरार चल रहा है। 

    न्यायालय से उसके विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही के लिए भी आदेश हुआ था। शुक्रवार की शाम जानसठ क्षेत्र के भलवा पुलिस चौकी प्रभारी गुलाब तिवारी पुलिस टीम के साथ प्राइवेट कार से गांव मंदवाड़ी में कुर्की की कार्रवाई करने गए थे। 

    गांव के जिम्मेदार लोगों ने तब आरोपित पिंकू पुलिस के हवाले कर दिया था। शाम लगभग साढ़े छह बजे उसे लेकर जब पुलिस की टीम जानसठ पहुंची, तो प्राइमरी विद्यालय के निकट सामने से आते वाहन को साइड देने के प्रयास में चालक ने कार रोक दी। 

    इसी दौरान खिड़की खोलकर आरोपित पिंकू फरार हो गया। पुलिस कर्मियों ने उसको पकड़ने के लिए काफी भागदौड़ की। शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार को दिन में भी तलाश करती रही, लेकिन आरोपित पिंकू हाथ नहीं आया।

    उधर, सीओ जानसठ यतेंद्र नागर का कहना है कि आरोपित पिंकू मेरठ जिले के गांव मंदवाड़ी का रहने वाला है। मारपीट के मामले में वांछित था। पुलिस उसे पकड़ कर जानसठ ला रही थी, तभी वह पुलिसकर्मियों की प्राइवेट कार से उतर कर फरार हुआ है। उसको तलाश किया जा रहा है। जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।