'SIR को लेकर भ्रम नहीं रखें', अब तो डीएम ने भी कर दिया क्लियर
मुजफ्फरनगर में, ज़िलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण पर राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर प्रपत्र वितरित करेंगे। दलों ने बीएलओ के न पहुँचने और अशिक्षित मतदाताओं को फार्म भरने में मदद की कमी की शिकायत की। डीएम ने सही जानकारी के साथ फार्म भरने और बीएलओ से सहयोग लेने का आग्रह किया। उन्होंने बीएलओ के हर घर जाने का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहुत की। कहा कि एसआइआर को लेकर भ्रम नहीं रखें। बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) प्रत्येक मतदाता के दरवाजे तक जाएंगे।
वह घर-घर जाकर मतदाता का प्रपत्र वितरित करेंगे। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्या और शिकायत रखीं। बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में बीएलओ नहीं पहुंच रहे हैं। अशिक्षित मतदाता को फार्म भरने में सहयोग कराया जाए।
शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में डीएम उमेश मिश्रा, एसआइआर के नोडल एवं डिप्टी कलेक्टर कृष्णकांत ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण कार्यों की गतिविधियों की तैयारी के साथ कार्य को लेकर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
डीएम ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा मतदाता के गणना प्रपत्र फार्म भरवाए जा रहें हैं। इसके लिए प्रत्येक मतदाता को प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं। जनपद में लगभग 21 लाख प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं।
मतदाता अपनी जानकारी सटीक और सही रूप में दर्ज कराए। इसके लिए बीएलओ से सहयोग लेकर अपना फार्म पूर्ण भरवाएं। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा नियुक्त किए गए बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र के समन्वय स्थापित कर गणना प्रपत्र फार्म भरवाए जाने में सहयोग कराएं। जिससे सही तरीके से गणना प्रपत्र फार्म भरने का कार्य पूर्ण हो सके, और मतदाता सूची अच्छी तरह से तैयार हो सके।
इस दौरान डीएम के समक्ष राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्या और शिकायत रखी। साथ ही प्रपत्र भरवाने को लेकर सुझाव भी दिए। कहा कि बीएलओ प्रत्येक मतदाता का सही फार्म भरवाए। मतदाता का भ्रम दूर किया जाए। जिससे वह एसआइआर के फर्म को अपनी सटीक जानकारी के साथ भर सके। कुछ क्षेत्रों में बीएलओ सभी मतदाता तक नहीं पहुंचे।
इसको लेकर भी शिकायत रखी गई। डीएम ने कहा कि बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर पर जाएंगे। यह उनकी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी है। बैठक में एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर कृष्ण कान्त के अलावा भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, सीपीआइएम और बसपा के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।