Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: किसानों से सस्ते दामों में गोवंश खरीद करते थे हत्या, दो आरोपी भेजे गए जेल

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:41 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में छपार थाना पुलिस ने गोवंश की हत्या करने वाले दो आरोपियों शहजाद और सालिम को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। ये आरोपी किसानों से सस्ते दामों पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    किसानों से सस्ते दामों में गाेवंश खरीद करते थे हत्या, दो आरोपित भेजे जेल

    संवाद सहयोगी, मुजफ्फरनगर। किसानों से सस्ते दाम में गाेवंश खरीदकर उनकी हत्या करने वाले दो आरोपितों को छपार थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इनके दो साथी अभी फरार हैं। अभी भी इनके दो साथी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार दोपहर पुलिस लाइन में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार देर रात लगभग साढ़े दस बजे छपार थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल शहजाद और उसके साथी सालिम निवासी ग्राम खुड्डा थाना छपार को गिरफ्तार किया। शहजाद आदतन गोकश है और पहले भी छपार थाने में उसके खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से यह गोकशी करता आ रहा है। इनके कब्जे से गोवंश, गोकशी के उपकरण और दो तमंचे बरामद हुए हैं।

    एसपी सिटी ने बताया कि शहजाद ऐसे किसानों को टारगेट करता है, जो मजबूरी में अपने पशु बेचना चाहते हैं या फिर सस्ते दामों में ही बेच रहे हैं। इसके अलावा भी वह आवारा गोवंश को पकड़कर पहले बांध लेते है। इसके बाद मौका पाकर गोकशी करता है। इनके फरार साथियों के नाम सामने आ गए हैं, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। प्रेस वार्ता में सीओ सदर डा. रवि शंकर, थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह मौजूद रहे।