UP Crime News: मुजफ्फरनगर में ताला तोड़कर घर से 64 हजार रुपये नकद व जेवर चोरी, लाखों का नुकसान
मुजफ्फरनगर के प्रेम विहार कॉलोनी में एक बंद घर में चोरी हुई। चोरों ने ताला तोड़कर 64 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए जिससे पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है। अंशुल नामक पीड़ित ने बताया कि वह घर पर ताला लगाकर गांव गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। कस्बे में पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित काले गेट के सामने प्रेम विहार कॉलोनी में बंद मकान में ताला तोड़कर घुसे चोरों ने घर में रखी सेफ अलमारी के ताले तोड़ कर 64 हजार रुपये नकद व सोने व चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पीड़ित परिवार ने लाखों रुपये का नुकसान होना बताया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
अंशुल पुत्र मथन सिंह निवासी गांव ढांसरी थाना ककरौली पिछले कई साल से कस्बे के पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित काले गेट के सामने प्रेम विहार कॉलोनी में घर बनाकर रहता है।
अंशुल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को उसकी पत्नी दिल्ली अस्पताल में एडमिट अपने रिश्तेदार को देखने गई थी। शनिवार की शाम को वह अपने घर पर ताला लगाकर अपने गांव ढांसरी चला गया था।
रविवार की सुबह वह अपने घर पर पहुंचा। घर पहुंचने पर उसने देखा कि उसके घर के मैन गेट का ताला टूटा हुआ है। कमरा खुला पड़ा था और अलमारी के लॉक भी टूटे थे। सामान भी इधर-उधर फैला हुआ था।
उसने तहरीर में बताया की अलमारी में रखी 64 हजार रुपये की नकदी, सोने व चांदी के जेवरात गायब है। अंशुल ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
पुलिस जांच पड़ताल में पता चला कि अंशुल के मकान के पीछे बने ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा निवासी दीपक कुमार पुत्र लाल सिंह सैनी के मकान से भी अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर चोरी कर ले गए हैं। वह अंशुल के घर के में मैन गेट का ताला तोड़ कर घर में घुसे थे।
पीड़ित ने लाखों रुपये का नुकसान होना बताया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।