Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरनगर में शिव मंदिर में चोरी कर भाग रहा था बदमाश, मुठभेड़ में लगी गोली, 39,440 रुपये बरामद

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 05:30 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर के भोकरहेड़ी में शिव मंदिर में दानपात्र चोरी करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने उसे भोकरहेड़ी-शुकतीर्थ मार्ग पर पकड़ा जहाँ मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी। बदमाश की पहचान मुकेश के रूप में हुई है जिसके पास से चोरी के 39 हजार 440 रुपये और एक तमंचा बरामद हुआ। उसने बुढ़ाना में भी दानपात्र चोरी की बात कबूली।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल, चोरी की घटना का राजफाश

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। कस्बा भोकरहेड़ी में तीन दिन पहले शिव मंदिर में दिनदहाड़े दानपात्र तोड़कर चोरी कर सनसनी फैलाने वाले बदमाश को पुलिस ने भोकरहेड़ी-शुकतीर्थ मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ भोपा डा. रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी स्थित शिव मंदिर में बीते मंगलवार को दानपात्र से रकम को चोरी किया गया था, जिसके संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

    पुलिस घटना के खुलासे को लेकर लगातार प्रयास में जुटी हुई थी। गुरुवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली की संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्र में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने भोकरहेड़ी-शुक़तीर्थ मार्ग पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया, जहां रजवाहे की पुलिया के पास पुलिस ने एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंकते हुए फरार होने का प्रयास किया।

    पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाते हुए बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान मुकेश निवासी गांव सिताबपुरी थाना भोपा के रूप में हुई है। मुकेश वर्तमान में अपनी ससुराल गांव नंगला ताशी थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ में रह रहा था।

    घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तार बदमाश मुकेश ने बताया कि उसने बीते मंगलवार को भोकरहेड़ी के शिव मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाश से 39 हजार 440 रुपये नगदी बरामद की है। यह नगदी उसने दानपात्र से चुराई थी।

    वहीं पुलिस ने बदमाश से मोटरसाईकिल, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उसने मुजफ्फरनगर जनपद के थाना कोतवाली बुढ़ाना के गांव दुर्गनपुर में दानपात्र के ताले को तोड़कर उसकी रकम को चोरी किया था।

    बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि भोकरहेड़ी के मुहल्ला लोकुपुरा उत्तरी में लक्सर मार्ग पर स्थित शिव मंदिर में बीते मंगलवार की दोपहर अज्ञात चोर द्वारा दानपात्र का ताला तोड़कर दान की रकम को उस समय चोरी किया गया था।

    जब पुजारी स्वामी इंद्रपाल महाराज खाना खाने घर गये हुए थे। पुजारी स्वामी इंद्रपाल महाराज की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।