Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar News: बालक-बालिकाओं को टीका व फूल माला पहनाकर स्वागत, गर्मी की छुट्टी के बाद पहली स्कूल पहुंचे बच्चे

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 10:14 AM (IST)

    मुजफ्फरनगर के तुगलकपुर में ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं का तिलक और फूल मालाओं से स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी और ग्राम प्रधान अनिल गौतम ने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की। बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने और अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो।

    Hero Image
    तुगलकपुर के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में टीका व फूलमाला पहनाकर स्वागत करते अध्यापक व ग्राम प्रधान

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय पहुंचें बालक बालिकाओं  को टीका लगाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया है।

    मंगलवार को तुगलकपुर के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में ग्रीष्म अवकाश के बाद विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी व ग्राम प्रधान अनिल गौतम द्वारा रोली चंदन का टीका लगाकर व माला पहनकर स्वागत किया गया और स्कूल चलो अभियान की भी शुरुआत की गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी ने  बालक- बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे लगातार विद्यालय आए और अच्छी शिक्षा प्राप्त करें ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो और सभी बच्चों से स्कूल आकर अपने शिक्षण कार्य में संलग्न होने की अपील की गई। 

    बच्चे स्कूल आकर प्रसन्न नजर आए और शासन के निर्देशानुसार सभी बच्चों को हलवा वितरित किया गया। इस दौरान कुलदीप कुमार, सुभाष चंद्र बाबर, रूबी, दीपशिखा रानी, ईशानी,संध्या, मानवी, निकिता, अमर, मोहित आदि मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner