Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarnagar School Case: थप्पड़ मारने वाले बच्चों ने छात्र को लगाया गले, अखि‍लेश बोले- सकारात्मक संदेश है...

    अखि‍लेश ने कहा आशा है वो बड़े मन से पश्चाताप भी करेंगी और आजीवन प्रायश्चित के साथ ये संकल्प भी कि वो अब ताउम्र बच्चों को प्रेम का संदेश देंगी। उन अमानवीय असामाजिक विचारों और तत्वों को सदैव के लिए अपने से न केवल दूर रखेंगी वरन उनके खिलाफ आवाज भी उठाएंगी। उन्होंने लिखा एक शिक्षक संस्कृति का निर्माण भी कर सकता है और विनाश भी।

    By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Sat, 26 Aug 2023 09:38 PM (IST)
    Hero Image
    सपा मुखि‍या ने कहा, सच्चा शिक्षक दूसरों की गलती का ही नहीं अपनी गलती का भी सुधार करता है।

    मुजफ्फरनगर, जागरण टीम। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुब्बापुर छात्र की पिटाई मामले समझौता होने पर शनिवार रात ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में मेल मिलाप कराने वालों को उस शिक्षिका से बच्चे के पिता को राखी भी बंधवानी चाहिए, क्योंकि समस्या की असली जड़ बच्चों के बीच दुराव की नहीं है, बल्कि उस शिक्षिका के हृदय में दुष्प्रचार से जन्मायी गई घृणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखि‍लेश ने कहा- आशा है वो बड़े मन से पश्चाताप भी करेंगी...

    अखि‍लेश ने कहा, आशा है वो बड़े मन से पश्चाताप भी करेंगी और आजीवन प्रायश्चित के साथ ये संकल्प भी कि वो अब ताउम्र बच्चों को प्रेम का संदेश देंगी। उन अमानवीय, असामाजिक विचारों और तत्वों को सदैव के लिए अपने से न केवल दूर रखेंगी वरन उनके खिलाफ आवाज भी उठाएंगी। उन्होंने लिखा, एक शिक्षक संस्कृति का निर्माण भी कर सकता है और विनाश भी।

    सपा मुखि‍या ने कहा, सच्चा शिक्षक दूसरों की गलती का ही नहीं अपनी गलती का भी सुधार करता है। हमारी यही कामना है कि वो न स्वयं किसी नकारात्मक प्रचार का हिस्सा बनें और नहीं किसी और को उसका शिकार होने दें। क्षमा से बड़ी शक्ति और प्रेम का प्रतीक और कुछ नहीं हो सकता।

    क्‍या है पूरा मामला?

    यूपी के मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर के नेहा पब्लिक स्कूल में शि‍क्षिका द्वारा एक मासूम छात्र की दूसरे छात्रों से पिटाई करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को घटना का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ। इस मामले में पर‍िजनों की तहरीर पर शिक्षिका तृप्ता त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज क‍िया गया है।