Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में 1.65 करोड़ की लागत से बनीं 10 नई सड़क, यातायात हुआ सुगम

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:23 PM (IST)

    मुजफ्फरनगर में पालिकाध्यक्ष ने 1.65 करोड़ रुपये से बनी 10 सड़कों का लोकार्पण किया। इससे कालोनियों में यातायात सुगम होगा। पालिकाध्यक्ष ने निर्माण विभाग को गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए और लोगों की पेयजल लाइट की मांग पर ध्यान देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सड़कें आर्थिक और सामाजिक विकास का आधार हैं। वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों को मानक अनुरूप कराने पर जोर दिया गया।

    Hero Image
    शहर में बनीं 1.65 करोड़ की 10 सड़क, यातायात सुगम होगा।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। शहर में 1.65 करोड़ रुपये से 10 सड़कों का निर्माण किया है। जिससे कालोनियों में यातायात का आवागमन सुगम होगा। उद्घाटन के साथ पालिकाध्यक्ष ने निर्माण विभाग को गुणवत्ता परखने के निर्देश दिए।

    वार्डों में चल रहे निर्माण कार्याें की गुणवत्ता जांचने के साथ उन्हें मानक अनुरूप कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पेयजल, लाइट इत्यादि को लेकर लोगों ने मांग रखी है। इसको लेकर संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं।

    मंगलवार को पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने वार्ड-3 के खालापार में करीब 11 लाख रुपये, वार्ड-18 के अवध विहार कालोनी में करीब 16 लाख रुपये, वार्ड-31 के मुहल्ला अंकित विहार व लालबाग में करीब 55 लाख रुपये से बनी तीन सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्यका उद्घाटन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ड-35 में करीब 85 लाख रुपये की लागत से बनवाई गई पांच सीसी सड़कों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि सड़कें सिर्फ यातायात को आसान नहीं करतीं, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक व सामाजिक विकास की नींव भी होती हैं।

    इस दौरान लोगों ने पेयजल, लाइट को लेकर भी अपनी मांग रखी है। जिसे पालिकाध्यक्ष ने शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। वहीं निर्माण विभाग को वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांचने एवं मानक अनुसार कार्य कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता हरीश अहलावत, शलभ गुप्ता एडवोकेट, सभासद राहुल पंवार, परमजीत राठी, हरेन्द्र आर्य, विजय पाल मौजूद रहे।