मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के बीच छापेमारी कर गई 2 जिलों की टीम, 25 से अधिक दुकानों-फैक्ट्रियों पर की चेकिंग
मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों की व्यस्तता के बीच दूसरे जिलों की टीमों ने उर्वरक और कीटनाशक दुकानों पर छापेमारी की। फरीदाबाद और सहारनपुर मंडल की टीमों ने 25 से अधिक दुकानों पर छापेमारी की और पांच नमूने जांच के लिए भेजे। स्थानीय अधिकारियों को इसकी सूचना बाद में मिली।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के चलते अधिकारी व्यवस्था बनाने में व्यस्त हैं, जबकि दूसरे जिलों से कृषि विभाग की टीम ने जनपद में छापेमारी कर चली गई है। 25 से अधिक दुकानों और उर्वरक इकाइयों पर छापेमारी की गई है। टीम ने सभी कारोबारियों को क्लीनचिट दी है, जबकि एक माह में नकली उर्वरक और कीटनाशक बनाने के कई मामले पकड़े गए हैं।
बता दें कि कृषि, गन्ना, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी विभाग के अधिकारियों की कांवड़ यात्रा में ड्यूटी लगाई गई है। जिसके चलते विभागीय कामकाज प्रभावित हैं। वहीं फरीदाबाद और सहारनपुर मंडल से कृषि विभाग की टीमों ने जनपद में उर्वरक, कीटनाशक दुकानदार और इकाइयों पर छापेमारी की है।
छापेमारी टीम में उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा सहारनपुर मंडल यतेंद्र सिंह और फरीदबाद के जिला कृषि रक्षा अधिकारी अखिलेश माथुर शामिल रहे। छापेमारी के दो दिन बार जनपद के अधिकारियों को लखनऊ से इसकी सूचना मिली है। दरअसल, छापेमारी टीम ने पांच नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं, जिनकी सूचना लखनऊ निदेशालय को दी गई है। इसके चलते जनपद के अधिकारियों को सूचना मिली है।
जिला कृषि अधिकारी राहुल सिंह तेवतिया ने बताया कि दूसरे जिलों के अधिकारी छापेमारी कर गए, इसकी जानकारी बाद में पता लगी है। उनकी कांवड़ यात्रा में ड्यूटी लगी है। दूसरे जिलों के अधिकारियों ने कोई संपर्क भी नहीं किया है। इस बारे में उच्चाधिकारियों से बातचीत की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।