Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police की बड़ी कार्रवाई, मुजफ्फरनगर में हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार; 851 किलो डोडा और 10 लाख कैश बरामद

    Updated: Fri, 23 May 2025 10:45 PM (IST)

    UP News | Muzaffarnagar Crime News | मुजफ्फरनगर पुलिस और एसओजी ने संयुक्त अभियान में 851 किलो डोडा बरामद किया है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। हरियाणा निवासी ये तस्कर उत्तराखंड से डोडा लाकर मुजफ्फरनगर और एनसीआर में सप्लाई करते थे। पुलिस ने डोडा के साथ 10 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

    Hero Image
    851 किलो डोडा और 10 लाख के साथ हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। एसओजी और पुरकाजी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ (डोडा) की बड़ी खेप बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका भाई भाग गया। आरोपित की निशानेदही पर 851 किलो डोडा व दस लाख 540 रुपये बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों भाई हरियाणा के रहने वाले हैं और उत्तराखंड से डोडा लेकर आए थे। इसकी सप्लाई मुजफ्फरनगर के अलावा एनसीआर क्षेत्र के जिलों में हाईवे के ढाबों पर करनी थी। पुलिस ने बरामद डोडा की कीमत 70 लाख रुपये होने का दावा किया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

    शुक्रवार दोपहर पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार रात को एसओजी को सूचना मिली थी कि उत्तराखंड से डोडा की बड़ी खेप आने वाली है। पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह, एसओजी के एसआइ अजय गौड़, अखिल चौधरी, मोहित चौधरी, संजय सोलंकी और एसआइ विक्रम सिंह ने टीम के साथ पुरकाजी थानाक्षेत्र के धमात नहर पुल के पास संदिग्ध वाहनों चेकिंग शुरू की।

    तभी पुलिस को जानकारी मिली थी कि नशे के सौदागर पुलिस से बचने के लिए डोडा को जंगल में छिपाने की तैयारी कर रहे है। पुलिस टीम ने दबिश देकर धमात नहर पुल पास से संदेह के आधार पर जयदेव उर्फ सोनू पुत्र बलबीर सिंह निवासी सालवन गांव थाना असंद जिला करनाल हरियाणा को दबोच लिया और उसकी निशानदेही पर 43 बोरों में भरा 851 किलो डोडा, दस लाख 540 रुपये नकद, इलेक्ट्रानिक कांटा व तिरपाल बरामद किया, जबकि उसका भाई बबली भाग गया।

    एसएसपी ने बताया कि दोनों भाई उत्तराखंड से गाड़ी में डोडा लादकर लाए थे, जब आरोपितों को पता चला कि रास्ते में पुलिस की चेकिंग कर रही है तो आरोपितों ने डोडा नहर के पास जंगल में छिपा दिया था। कुछ माल दोनों भाई बेच चुके हैं, जबकि बाकी के माल का सौदा करने के लिए बबली गया हुआ था।

    दोनों भाई की मंशा थी कि पुलिस को भनक लगने से पहले वह सारा माल बेच दें। एसएसपी ने बताया कि फरार बबली के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चार मुकदमे हरियाणा में है। दोनों भाई मिलकर मुजफ्फरनगर समेत एनसीआर के जिलों के अलावा हाईवे पर पड़ने वालों ढाबों पर डोडा सप्लाई करते थे।

    ढाबों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और जांच के बाद ढाबा संचालकों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस गिरोह के पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए उत्तराखंड की पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया जाएगा, क्योंकि आरोपित उत्तराखंड के व्यक्ति से डोडा खरीदकर लाना बताया है, लेकिन उसका नाम नहीं जानता है। वह सिर्फ सुनसान इलाके में कहीं भी सप्लाई देकर और रुपया लेकर चला जाता है।