Muzaffarnagar: पंखी गैंग के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली, बाइक व तमंचा बरामद
पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद पंखी गैंग का बदमाश पकड़ा है। गोली से लगने घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराकर उपचार कराया गया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से बाइक और तमंचा बरामद हुआ है। बदमाश के विरुद्ध बरेली मुजफ्फरनगर और पीलीभीत में दस से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी।
जागरण संवाददाता, खतौली। पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के बाद पंखी गैंग का बदमाश पकड़ा है। गोली से लगने घायल बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराकर उपचार कराया गया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से बाइक और तमंचा बरामद हुआ है। बदमाश के विरुद्ध बरेली, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत में दस से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया, कि बुधवार देर रात गंगनहर पटरी मार्ग पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार बदमाश को आता देखकर उसे रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर उसने बाइक की गति तेज कर दी। पीछा करने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
➡️थाना खतौली पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान पंखी गैंग का 01 वांछित अभियुक्त घायल/ गिरफ्तार।
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) October 5, 2023
➡️कब्जे से 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद। #OperationClean#UPPolice pic.twitter.com/jDIR6hxROP
यह भी पढ़ें: Shahjahanpur: बंदरों के हमले से दूसरी मंजिल से गिरकर कोटेदार के भाई की मौत, प्रशासन की लापरवाही आई सामने
पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार दिलाया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम फैय्याज पुत्र फिरोज निवासी समदा क्षेत्र नजरिया कला, थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली बताया है। जांच में साफ हुआ, कि बदमाश पंखी गैंग का सक्रिय सदस्य है। इसके कब्जे से बाइक, तमंचा समेत कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाश पर खतौली, पुरकाजी, छपार, सिखेड़ा आदि समेत पीलीभीत के बरखेड़ा और बरेली के फतेहगंग में लूटपाट विभिन्न आपराधिक वारदात के मुकदमे दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।