Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: हाईवे का ऐसा गैंग जो लिफ्ट देकर लूटता था, पुलिस के बिछाए जाल में फंसे तीन बदमाश, लाखाें के मोबाइल बरामद

    Updated: Tue, 16 Jan 2024 03:10 PM (IST)

    Muzaffarnagar Crime News In Hindi लोगों को लिफ्ट देकर लूट करने वाले गैंग की पुलिस तलाश कर रही थी। बुढ़ाना पुलिस ने तीन मोबाइल लुटेरे दबोचे हैं जिनके पास लूट के बरामद हुए हैं। पुलिस बदमाशों की गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। बदमाशों से लूटे मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं जो सभी अलग-अलग कंपनियों के हैं। जिनकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है।

    Hero Image
    पुलिस ने दबोचे तीन मोबाइल लुटेरे, 13 मोबाइल बरामद

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। थाना बुढ़ाना पुलिस ने तीन मोबाइल लुटेरे को दबोच कर उनके कब्जे से लूटे गए तेरह मोबाइल बरामद किए हैं। करीब ढाई लाख से अधिक कीमत के लूटे मोबाइल बरामद कर पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि बुढ़ाना थाना क्षेत्र में लिफ्ट देकर मोबाइल लूटने वाले बदमाशों का गैंग काफी दिनों से सक्रिय चल रहा था उन्होंने बताया कि एसपी के आदेश पर थाना बुढ़ाना प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्र को निर्देशित किया गया था कि बदमाशों की धरपकड़ कर लूट गया सामान भी बरामद करें।

    थाना बुढ़ाना पुलिस ने मोबाइल चोर लुटेरे के गैंग के तीन सदस्यों को खतौली तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है। दबोचे गए बदमाशों की पहचान योगेश पुत्र नैम सिंह, प्रवेश पुत्र नेम सिंह निवासीगण ग्राम भसाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर और शाह आलम पुत्र आफताब आलम निवासी रहमत नगर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।

    पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने उगले राज

    एसपी देहात ने बताया कि दबोचे गए बदमाशों की दोस्ती हर्षित उर्फ गोलू व तरुण पुत्रगण हर्षवर्धन निवासीगण कस्बा व थाना बड़ौत जनपद बागपत के साथ थी। जो अपने अन्य साथियों दीपक पुत्र पप्पू निवासी गौरीपुर थाना कोतवाली बागपत व चांद उर्फ छोटू उर्फ बबलू निवासी कस्बा व थाना बड़ौत, बागपत के साथ मिलकर चोरी

    और लूट की घटनाएं करते थे।

    ये भी पढ़ेंः Ram Mandir आंदोलन की कहानी, एक कारसेवक की जुबानी; डायनामाइट लेकर ढांचा गिराने पहुंचे, टाडा कानून में पांच वर्ष जेल में काटी

    हर्षित उर्फ गोलू, तरुण, चांद उर्फ छोटू, दीपक अपने साथीयों के साथ मोबाइल चोरी और लूट की घटना करके मोबाइल उन लोगों को दे जाते थे तथा वे लोग इन मोबाइल को बेच देते थे।

    ये भी पढ़ेंः बेशकीमती जमीन पर कब्जा के मामला; मंत्री योगेंद्र उपाध्याय बोले− सैफई परिवार के खास सपा नेता, भाजपा नेता और पुलिस ने मिलकर रची साजिश

    शाह आलम की मोबाइल की दुकान है। जिस कारण से उसकी काफी लोगों से जानकारी है, वहां मोबाइल सही दाम पर बिक जाते थे। मोबाइल बेच कर मिले पैसों को सभी लोग आपस में बांट लेते थे। विगत 9-10 जनवरी की रात्रि को हर्षित उर्फ गोलू , तरुण, चांद उर्फ छोटू और दीपक एक व्यक्ति को सवारी के रूप में गाड़ी में बैठाकर उसका मोबाइल व नगदी लूटने की घटना अंजाम दी गई गयी थी। जिसके बाद दीपक तथा चांद उर्फ छोटू पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गए थे।